कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने केरल के वायानाड से गुरुवार को नामांकन भरने के बाद कहा कि वे यह संदेश देने के लिए यहां आये हैं कि पूरा भारत एक है। राहुल गांधी ने नामांकन भरने के बाद पत्रकारों से कहा, 'मैं केरल केवल यह संदेश देने आया हूं कि भारत एक है, फिर चाहे उत्तर हो, दक्षिण, पूरब या फिर पश्चिम, दक्षिण भारत में यह भावना है कि मोदी जी और आरएसएस जैसे काम कर रहे हैं, वह दक्षिण भारत की भाषा और संस्कृति पर प्रहार है।'
राहुल ने साथ ही कहा कि वह पूरे चुनावी कैंपेन में सीपीएम के खिलाफ कोई बात नहीं कहेंगे। राहुल ने कहा, 'मैं जानता हूं कि सीपीएम में मेरे भाई और बहन अब मेरे खिलाफ हमला करेंगे लेकिन मैं उनके खिलाफ या सीपीएम के खिलाफ पूरे कैंपेन में कोई बात नहीं कहने जा रहा हूं।'
वायनाड से राहुल ने भरा नामांकन
राहुल गांधी ने इससे पहले गुरुवार सुबह करीब 10.30 बजे वायनाड पहुंचे और अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान प्रियंका गांधी भी मौजूद थीं। नामांकन भरने के बाद राहुल ने वायनाड में एक रोड शो भी किया। केरल की सभी 20 सीटों के लिए आगामी 23 अप्रैल को मतदान होना है। केरल में वामपंथी दलों के गठबंधन वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) ने वायनाड सीट से पीपी सुनीर को टिकट दिया है। वायनाड सीट से एनडीए प्रत्याशी के तौर पर भारत धर्म जन सेना के अध्यक्ष तुषार वेलापल्ली चुनाव लड़ेंगे।
राहुल के रोड शो में हादसा
राहुल के रोड शो के दौरान एक हादसा भी हुआ जिसमें कुछ पत्रकार चोटिल हो गये। रिपोर्ट्स के अनुसार बैरिकेड टूटने से यह हादसा हुआ और तीन पत्रकार इसमें चोटिल हुए। राहुल गांधी ने इसके बाद खुद पत्रकारों को एंबुलेंस तक पहुंचाया।
वहीं, राहुल के नामांकन भरने के बाद प्रियंका गांधी ने एक ट्वीट किया और लिखा वायनाड के लोगों से उनके भाई के लिए वोट करने की अपील की। प्रियंका ने राहुल गांधी की तस्वीर ट्वीट कर लिखा, 'मेरा भाई, मेरा सच्चा दोस्त और सबसे साहसी व्यक्ति जिसे मैं जानती हूं। वायनाड इसका ख्याल रखना, वह आपको निराश नहीं करेगा।'