Lok Sabha Election Phase 6th: ऊंगली दिखाओ, रसमलाई खाओ, फ्री में दुकानदार ने क्यों बांटी रसमलाई
By धीरज मिश्रा | Updated: May 25, 2024 13:28 IST2024-05-25T13:25:54+5:302024-05-25T13:28:48+5:30
lok sabha election phase 6th: लोकसभा चुनाव के छठे चरण में दिल्ली-हरियाणा, बिहार सहित अन्य जगहों पर वोटिंग हुई है।

Photo credit twitter
lok sabha election phase 6th:लोकसभा चुनाव के छठे चरण में दिल्ली-हरियाणा, बिहार सहित अन्य जगहों पर वोटिंग चल रही है। आसमान से बरसती आग के बीच वोटर अपने मत का इस्तेमाल करने के लिए घरों से बाहर निकल रहे हैं। वहीं, वोटरों के लिए मतदान केंद्रों पर पीने का पानी, ठंडा करने के लिए कूलर की व्यवस्था की गई है। वहीं, लोकतंत्र के इस महापर्व में ज्यादा से ज्यादा लोग हिस्सा बने उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एक अनूठी पहल देखने को मिली।
#WATCH | Prayagraj, Uttar Pradesh | To encourage people to exercise their right to vote, a sweets shop in Civil Lines area is serving 'Rasmalai' free of cost to those who vote pic.twitter.com/cV4dlmlg0p
— ANI (@ANI) May 25, 2024
यहां पर सिविल लाइंस इलाके में एक मिठाई की दुकान पर लोगों को फ्री में रसमलाई खिलाई गई। मिठाई की दुकान पर फ्री में रसमलाई खाने के लिए भीड़ उमड़ गई। यहां आने लोगों के लिए प्लेट में रसमलाई रखी गई। दुकान संचालक के द्वारा लोगों की ऊंगली देखी गई कि उन्होंने अपना वोट दिया है। इसके बाद उन्हें रसमलाई दी गई। वोटिंग के प्रति लोगों की भागीदारी बढ़ाने के लिए दुकानदार की यह स्कीम लोगों को भी काफी पसंद आई।
1 जून को सातवें चरण के तहत होगा मतदान
शनिवार को 58 सीटों के लिए वोटरों ने मतदान किया। सातवें चरण के तहत आखिरी मतदान 1 जून को होगा। इसके बाद 4 जून को परिणाम चुनाव आयोग के द्वारा घोषित किया जाएगा। जिन 58 सीटों पर मतदान हुआ। इनमें दिल्ली की सात, हरियाणा की 10 लोकसभा सीटें हैं। साल 2014 में बीजेपी ने यहां की सभी सीटों पर जीत हासिल की।
इस बार दिल्ली में बीजेपी के सामने इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार हैं। वहीं, हरियाणा में बीजेपी का मुकाबला कांग्रेस के साथ है। बीजेपी नेताओं का दावा है कि वह दिल्ली में सभी सात लोकसभा सीटें और हरियाणा की 10 लोकसभा सीट जीत रहे हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बीते दिनों एक चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि पांच चरण के मतदान में हमें 310 सीट मिल गई है, अब 400 के लक्ष्य को पार करने के लिए बाकी दो चरणों में जनता मतदान करने जा रही है।