मध्य प्रदेशः पहले चरण के चुनाव प्रचार में मोदी और राहुल ने झोंकी ताकत, शिवराज से ज्यादा कमलनाथ ने की सभाएं 

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: April 29, 2019 08:08 IST2019-04-29T08:08:34+5:302019-04-29T08:08:34+5:30

मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव के पहले चरण में आज 29 अप्रैल को 6 संसदीय क्षेत्रों, बालाघाट, छिंदवाड़ा, जबलपुर, मंडला, शहडोल और सीधी में मतदान हो रहा है. जबकि छिंदवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के लिए मतदान कराया जा रहा है. 

lok sabha election: narendra modi, rahul gandhi, shivraj singh chouhan, kamalnath rallies for 1st phase election | मध्य प्रदेशः पहले चरण के चुनाव प्रचार में मोदी और राहुल ने झोंकी ताकत, शिवराज से ज्यादा कमलनाथ ने की सभाएं 

फाइल फोटो।

Highlightsमध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव के पहले चरण में आज 29 अप्रैल को 6 संसदीय क्षेत्रों, बालाघाट, छिंदवाड़ा, जबलपुर, मंडला, शहडोल और सीधी में मतदान हो रहा है. राज्य के इन 6 संसदीय क्षेत्रों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सीधी और जबलपुर संसदीय क्षेत्रों में सभाएं ली है. पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य में 26 सभाएं की और रैलियों में शामिल हुए हैं.

मध्यप्रदेश में पहले चरण के लिए कल सोमवार को 6 लोकसभा क्षेत्रों और 1 विधानसभा क्षेत्र के लिए मतदान होगा. इस चरण के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने दो-दो सभाएं ली है. जबकि कमलनाथ ने 60 से ज्यादा सभाएं कीं और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 25 से ज्यादा सभाएं कर रैलियों में शामिल हुए हैं.

मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव के पहले चरण में आज 29 अप्रैल को 6 संसदीय क्षेत्रों, बालाघाट, छिंदवाड़ा, जबलपुर, मंडला, शहडोल और सीधी में मतदान हो रहा है. जबकि छिंदवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के लिए मतदान कराया जा रहा है. 

राज्य के इन 6 संसदीय क्षेत्रों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सीधी और जबलपुर संसदीय क्षेत्रों में सभाएं ली है. वहीं राहुल गांधी ने भी दो सभाएं जबलपुर और शहडोल संसदीय क्षेत्रों में ही ली है. इसके अलावा प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अब तक प्रदेश में करीब 70 सभाएं ली हैं.

वहीं पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य में 26 सभाएं की और रैलियों में शामिल हुए हैं. इसके अलावा विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, गृह मंत्री राजनाथ सिंह भी भाजपा की ओर से सक्रिय रहे हैं. वहीं कांग्रेस  के लिए स्टार प्रचारक शत्रुघ्न सिंहा ने छिंदवाड़ा में सभा ली है.

इनका भविष्य हैं दांव पर

मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ, कांग्रेस के राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा, प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन सिंह के बेटे अजय सिंह और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह जैसे बड़े नामों का राजनीतिक भविष्य दांव पर है. कमलनाथ के लिए बेटे को जिताना उनकी साख का भी प्रश्न है. इन छह में से पांच सीटों पर वर्तमान में भाजपा का कब्जा है. केवल छिंदवाड़ा सीट कांग्रेस के पास है. 

शहडोल से सांसद ज्ञान सिंह की जगह कांग्रेस से हाल ही में भाजपा में आई हिमाद्री सिंह को टिकट दिया है उनका मुकाबला कांग्रेस प्रत्याशी प्रमिला सिंह से हैं. प्रमिला सिंह भी भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए हैं. बालाघाट से सांसद बोध सिंह भगत को भी लाल झंडी दिखा दी गई है, उनकी जगह पूर्व विधायक ढ़ाल सिंह बिसेन पर पार्टी ने दांव खेला है. 

यहां पर बागी बोधसिंह भगत की प्रतिष्ठा दांव पर है. वहीं बसपा, सपा गठबंधन के प्रत्याशी कंकर मुंजारे भी यहां पर पूरी ताकत के साथ मैदान में हैं. जबकि मंडला में पूर्व केन्द्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते का मुकाबला कांग्रेस के कमल मरावी से है. कमल मरावी गोंडवाना गणतंत्र पार्टी छोड़कर कांग्रेस के बैनर तले मैदान में हैं.

Web Title: lok sabha election: narendra modi, rahul gandhi, shivraj singh chouhan, kamalnath rallies for 1st phase election



Get the latest Election News, Key Candidates, Key Constituencies live updates and Election Schedule for Lok Sabha Elections 2019 on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections. Keep yourself updated with updates on Madhya Pradesh Loksabha Elections 2019, phases, constituencies, candidates on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/madhya-pradesh.