कांग्रेस पर बरसे पीएम मोदी, कहा-आजादी के समय से रही है इनकी तुष्टिकरण की रणनीति, नहीं है देश की चिंता

By रामदीप मिश्रा | Updated: April 9, 2019 15:59 IST2019-04-09T15:36:36+5:302019-04-09T15:59:15+5:30

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि एक तरफ कांग्रेस-जेडीएस का तुष्टिकरण है, तो दूसरी तरफ जाति-वर्ग, पंथ से ऊपर बीजेपी का सबका साथ-सबका विकास का मंत्र है। इसी मंत्र पर चलते हुए, हम नए भारत के निर्माण के लिए पूरी ईमानदारी से काम कर रहे हैं।

lok sabha election: narendra modi addressess poll meeting in Chitradurga Karnataka and attacks on congress-JDS | कांग्रेस पर बरसे पीएम मोदी, कहा-आजादी के समय से रही है इनकी तुष्टिकरण की रणनीति, नहीं है देश की चिंता

कांग्रेस पर बरसे पीएम मोदी, कहा-आजादी के समय से रही है इनकी तुष्टिकरण की रणनीति, नहीं है देश की चिंता

इस चुनाव में आपको (वोटर्स) सिर्फ सांसद नहीं चुनना है, सिर्फ प्रधानमंत्री नहीं चुनना है, बल्कि एक मजबूत भारत के लिए मजबूत सरकार चुननी है। मजबूत सरकार ही देशहित में बड़े फैसले ले सकती है। यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार (नौ अप्रैल) को कर्नाटक के चित्रदुर्ग में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा है।

इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कर्नाटका की सरकार कौन चला रहा है, ये किसी को अंदाजा नहीं है। क्योंकि दोनों हारे हुए दल सिर्फ सत्ता के लिए, स्वार्थ के लिए साथ आए हैं इसलिए एक दूसरे को संभालने में ही लगे हुए हैं। कांग्रेस की ये स्पष्ट सोच रही है कि जहां मौका मिले, वहां समाज को ही बांट दो। आजादी के समय से ही इनकी रणनीति तुष्टिकरण की रही है और आज भी स्पष्ट दिख रही है। इनको ना तो देश की चिंता है और ना ही संविधान की।

पीएम ने कहा कि एक तरफ कांग्रेस-जेडीएस का तुष्टिकरण है, तो दूसरी तरफ जाति-वर्ग, पंथ से ऊपर बीजेपी का सबका साथ-सबका विकास का मंत्र है। इसी मंत्र पर चलते हुए, हम नए भारत के निर्माण के लिए पूरी ईमानदारी से काम कर रहे हैं। हमारा संकल्प हर गरीब को पक्का घर देने का है। हमारा संकल्प किसानों की आय दोगुनी करने का है। 

उन्होंने कहा कि कांग्रेस-जेडीएस की नीयत किसान हित की होती तो कर्नाटक का मैनचेस्टर दावणगेरे बेहाल ना होता। इनकी नीयत काम करने की होती तो अपर भद्रा प्रोजेक्टस सहित अनेक सिंचाई परियोजनाएं समय पर पूरी हो पातीं। चौकीदार जो कहता है, वो पूरा भी करता है। कांग्रेस-जेडीएस की नीयत में ही खोट है।

मोदी ने कहा कि बोफोर्स घोटाला करने वालों के साथ, नेशनल हेराल्ड हाउस घोटाला करने वालों के साथ, सिख दंगा करने वालों के साथ, 2जी, कामनवेल्थ घोटाला करके देश की साख दाव पर लगाने वालों के साथ, कोयला घोटाला, पनडुब्बी घोटाला, इन घोटालों से अपने परिवार के लिए अरबों रुपए का भ्रष्टाचार करने वालों के साथ न्याय होना पक्का है।  

English summary :
In this election, you (Voters) do not only to choose the MP, Prime Minister, but to choose a strong government for a strong India. Strong government can take big decisions in the countryside. Modi says these words to audience during their karnataka rally.


Web Title: lok sabha election: narendra modi addressess poll meeting in Chitradurga Karnataka and attacks on congress-JDS