मायावती ने बीजेपी पर लगाये चुनावी कदाचार के आरोप, चुनाव आयोग से कार्रवाई का किया आग्रह
By एएनआई | Updated: April 12, 2019 16:43 IST2019-04-12T16:43:14+5:302019-04-12T16:43:14+5:30
11 अप्रैल के पहले चरण के मतदान के बाद बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने बीजेपी पर चुनावी कदाचार का आरोप लगाया है।

मायावती (फाइल फोटो)
लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए 11 अप्रैल को हुए मतदान के बाद बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने शुक्रवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी चुनावी कदाचार में उलझा रही हैं।
मायावती ने ट्विटर पर लिखा, 'सत्ताधारी बीजेपी को इस लोकसभा चुनाव में आम जनता द्वारा नकारे जाने का ही परिणाम है कि अब बीजेपी वोट से नहीं बल्कि नोटों से, ईवीएम की धांधली से, पुलिस/प्रशासन के दुरुपयोग से और ईवीएम में चुनाव कर्मचारियों से ही बटन दबवाकर धांधलियों से चुनाव जीतना चाहती है।'
मायावती ने चुनाव आयोग से आग्रह किया है कि बीजेपी ने क्या किया है उसका गंभीरतापूर्वक संज्ञान लिया जाए ताकि आने वाले 6 चरणों के मतदान स्वतंत्र व निष्पक्ष हो सकें।
मायावती ने साथ में ये भी कहा कि अगर आम आदमी का लोकतंत्र पर विश्वास बचाये रखना है तो चुनाव आयोग की यह जिम्मेदारी बनती है कि वह पूरे मामले को गंभीरतापूर्वक संज्ञान ले और किसी भी तरह की धांधली न होने दे। ताकि अगले चरण के मतदान निष्पक्ष और सही तरीके से हो सके।'