लोकसभा चुनावः राजस्थान में कांग्रेस ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, राहुल-प्रियंका सहित इन दिग्गजों के नाम हैं शामिल

By रामदीप मिश्रा | Published: April 10, 2019 09:30 AM2019-04-10T09:30:41+5:302019-04-10T12:25:47+5:30

कांग्रेस ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची में उन लोगों का भी नाम शामिल किया है, जोकि किसी समय भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के कद्दावर नेता रहे हैं। भारत वाहिनी पार्टी बनाने वाले घनश्याम तिवाड़ी हाल ही में जयपुर में राहुल गांधी की उपस्थिति में कांग्रेस में शामिल हुए थे।

Lok Sabha Election: List of star campaigners released by Congress in Rajasthan | लोकसभा चुनावः राजस्थान में कांग्रेस ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, राहुल-प्रियंका सहित इन दिग्गजों के नाम हैं शामिल

लोकसभा चुनावः राजस्थान में कांग्रेस ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, राहुल-प्रियंका सहित इन दिग्गजों के नाम हैं शामिल

कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए राजस्थान में अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी, जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी व महासचिव प्रियंका गांधी समेत चालीस नेताओं के नाम शामिल हैं। वहीं, कांग्रेस ने सूची में छठवें नंबर पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सातवें नंबर पर पार्टी प्रदेशाध्यक्ष व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट को जगह दी है। 

कांग्रेस ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची में उन लोगों का भी नाम शामिल किया है, जोकि किसी समय भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के कद्दावर नेता रहे हैं। भारत वाहिनी पार्टी बनाने वाले घनश्याम तिवाड़ी हाल ही में जयपुर में राहुल गांधी की उपस्थिति में कांग्रेस में शामिल हुए थे। उन्हें भी पार्टी ने स्टार प्रचारक बनाया है। वहीं, शत्रुघ्न सिन्हा का भी सूची में नाम शामिल है। इनके अलावा नवजोत सिंह सिद्धू, कमलनाथ और कैप्टन अमरेंद्र सिंह, हार्दिक पटेल का नाम सूची में शामिल है।    

दरअसल, राजस्थान में कांग्रेस सभी 25 सीटों को जीतने का लक्ष्य लेकर चल रही है। इसके लिए खुद राहुल गांधी पार्टी के जिला प्रभारियों और सूबे के मंत्रियों को हिदायत दे चुके हैं कि किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जानी चाहिए। वहीं, कांग्रेस चुनावी अखाड़े में जमकर पसीना बहा रही है। 

राजस्थान में दो चरणों में चुनाव होने हैं। यहां 13 सीटों के लिए 29 अप्रैल को वोटिंग करवाई जाएगी, जिसके लिए नामांकन पत्र दाखिल हो गए हैं और 172 उम्मीदवारों ने 260 नामांकन पत्र दाखिल किए है। वहीं, बची हुई 12 लोकसभी सीटों के लिए छह मई को मतदान कराया जाएगा। 

English summary :
Lok Sabha Elections 2019: Congress released a list of their star campaigners in Rajasthan for the Lok Sabha elections 2019, which has names of forty leaders, including party president Rahul Gandhi and General secretary Priyanka Gandhi. Congress has given the 6th position to Chief Minister Ashok Gehlot and the 7th spot to deputy chief minister Sachin Pilot.


Web Title: Lok Sabha Election: List of star campaigners released by Congress in Rajasthan



Get the latest Election News, Key Candidates, Key Constituencies live updates and Election Schedule for Lok Sabha Elections 2019 on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections. Keep yourself updated with updates on Rajasthan Loksabha Elections 2019, phases, constituencies, candidates on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/rajasthan.