लोकसभा चुनाव: नतीजों से पहले कर्नाटक कांग्रेस में विवाद, सीनियर नेता ने कहा- जरूरत पड़े तो बीजेपी से हाथ मिला लें मुसलमान

By विनीत कुमार | Published: May 21, 2019 12:50 PM2019-05-21T12:50:01+5:302019-05-21T12:51:14+5:30

कर्नाटक में कांग्रेस के बड़े नेता रोशन बेग ने यह भी कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो आने वाले दिनों में वे पार्टी को छोड़ सकते हैं।

lok sabha election karnatka congress leader roshan baig says muslim should join hands with bjp if needed | लोकसभा चुनाव: नतीजों से पहले कर्नाटक कांग्रेस में विवाद, सीनियर नेता ने कहा- जरूरत पड़े तो बीजेपी से हाथ मिला लें मुसलमान

रोशन बेग (फोटो- एएनआई)

Highlightsकर्नाटक के नेता रोशन बेग ने दिये कांग्रेस पार्टी छोड़ने के संकेतरोशन बेग ने मीडिया के सामने केसी वेणुगोपाल, सिद्धारमैया पर साधा निशानारोशन बेग का आरोप, कांग्रेस ने मुसलमानों की अनदेखी की

लोकसभा चुनाव के एग्जिट पोल में कांग्रेस को कम सीटें मिलने की आशंका के बीच पार्टी के सीनियर नेता रोशन बेग ने पार्टी छोड़ने के संकेत दे दिये हैं। रोशन बेग ने सोमवार को कहा कि अगर एनडीए सत्ता में आती है तो मुस्लिमों को परिस्थितियों से समझौता कर लेना चाहिए और बीजेपी से हाथ मिला लेना चाहिए।

रोशन बेग ने साथ ही आरोप लगाया, 'ईसाईयों को कोई सीट नहीं दी गई और मुस्लिमों को भी कर्नाटक में एक सीट दी गई। उन्हें नजरअंदाज किया गया, हमारा इस्तेमाल हुआ है।' 

कुछ पत्रकारों से बात करते हुए रोशन ने कहा, 'अगर एनडीए सत्ता में आती है तो मैं मुस्लिमों से अपील करना चाहता हूं कि वे परिस्थिति से समझौता कर लें।' यह पूछने पर क्या वे मुस्लिमों के बीजेपी से हाथ मिलाने के पक्ष में हैं, बेग ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो उन्हें ऐसा जरूर करना चाहिए क्योंकि कांग्रेस ने कर्नाटक में केवल एक मुस्लिम को टिकट दिया।

साथ ही बेग ने यह भी कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो आने वाले दिनों में वे कांग्रेस को छोड़ सकते हैं। बेग ने कहा, 'अगर जरूरत पड़ी तो मैं ऐसा करूंगा क्योंकि हम (मुसलमान) हम एक पार्टी में अपमान के साथ नहीं रह सकते। हम अपनी जिंदगी मान-मर्यादा के साथ जीते हैं। जहां हमे इज्जत नहीं मिलेगी, हम वहां नहीं रहना चाहेंगे। अगर कोई हमारे साथ प्यार से बैठना चाहता है तो हम भी उनके साथ प्यार से बैठना चाहेंगे।'

यह पूछे जाने पर मौजूदा परिस्थिति में कर्नाटक में मुस्लिमों की हालत का वे किसे दोषी मानते हैं, बेग ने इसका ठीकरा कर्नाटर प्रदेश कांग्रस कमिटी (केपीसीसी) के प्रेसिडेंट दिनेश गुंडु के सिर फोड़ा। बेग ने दिनेश पर 'फ्लॉप चुनावी प्रचार' करने का आरोप लगाया। साथ ही रोशन बेग ने सिद्धारमैया पर भी जमकर निशाना साधा।

बेग ने कहा, केसी वेणुगोपाल एक जोकर हैं। मुझे अपने नेता राहुल गांधी के लिए दुख होता है। वणुगोपाल जैसे जोकर और सिद्धारमैया जैसे घमंडी व्यवहार वाले और खराब चुनाव प्रचार के कारण ऐसे नतीजे आ रहे हैं।

Web Title: lok sabha election karnatka congress leader roshan baig says muslim should join hands with bjp if needed