लाइव न्यूज़ :

कन्हैया ने मांगा एक रुपये चुनावी चंदा, गिरिराज सिंह पर तंज कसते हुए कहा-'मंत्री जी ने 'बेगूसराय' को 'वणक्कम' कह दिया है

By एस पी सिन्हा | Updated: March 27, 2019 06:22 IST

कन्हैया कुमार ने ट्वीट कर कहा है कि 'जैसे एक-एक बूंद से घडा भरता है, एक-एक ईंट से घर बनता है, वैसे ही आपके एक-एक रुपये के सहयोग से शोषित और वंचित जनता की आवाज संसद तक पहुंचाने की इस साझी लड़ाई को लड़ा जायेगा. देश की जनता जीतेगी, लूट और झूठ का गंठजोड हारेगा.' 

Open in App

बिहार के बेगूसराय लोकसभा सीट से भाकपा उम्मीदवार बनाये गये और जेएनयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने चुनावी मूड में आते हुए आज ट्वीट कर चुनावी जंग में जनता से एक-एक रुपये सहयोग करने की अपील की है. साथ ही उन्होंने बेगूसराय से एनडीए के प्रत्याशी व केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पर कटाक्ष किया है. उन्होंने कहा है कि 'मंत्री जी ने 'बेगूसराय' को 'वणक्कम' कह दिया है.

कन्हैया कुमार ने ट्वीट कर कहा है कि 'जैसे एक-एक बूंद से घडा भरता है, एक-एक ईंट से घर बनता है, वैसे ही आपके एक-एक रुपये के सहयोग से शोषित और वंचित जनता की आवाज संसद तक पहुंचाने की इस साझी लड़ाई को लड़ा जायेगा. देश की जनता जीतेगी, लूट और झूठ का गंठजोड हारेगा.' 

वहीं, कन्हैया कुमार ने केंद्रीय मंत्री और भाजपा उम्मीदवार गिरिराज सिंह पर कटाक्ष करते हुए कहा है कि ‘‘मंत्री जी ने तो कह दिया बेगूसराय को वणक्कम (नमस्कार).' कन्हैया ने अपने अगले ट्वीट में गिरिराज पर तंज कसते हुए कहा है कि 'बताइए, लोगों को जबर्दस्ती पाकिस्तान भेजनेवाले 'पाकिस्तान टूर एंड ट्रेवेल्स विभाग' के वीजा-मंत्री जी नवादा से बेगूसराय भेजे जाने पर हर्ट हो गये. 

मंत्री जी ने तो कह दिया बेगूसराय को 'वणक्कम'.' इससे पूर्व कन्हैया ने गिरिराज पर यह कहते हुए चुटकी ली थी 'बैट्समैन फील्ड पर उतरने को तैयार नहीं है और टीम जीत की खुशी में मिठाइयां खिला रही है. ऐसा सिर्फ भाजपा में हो सकता है. नो लॉजिक, ऑनली मैजिक. लेकिन, बेगूसराय की जनता जानती है कि कौन उसके लिए हर हाल में मैदान में डट कर खड़ा रहेगा.' 

उल्लेखनीय है कि गिरिराज सिंह ने बेगूसराय से लोकसभा चुनाव लड़ने पर अनिच्छा जाहिर की है. इस पर उनकी तुलना कन्हैया ने होमवर्क पूरा न करने की स्थिति में स्कूल जाने से मना करनेवाले बच्चे से की है. कन्हैया ने बेगूसराय से भाकपा उम्मीदवार बनाये जाने पर ट्वीट कर कहा था, 'आम जन की भावना का ध्यान रखते हुए हमारी पार्टी ने देशहित में कट्टरवादी सोच के प्रतिनिधि और केंद्र सरकार के मंत्री गिरिराज सिंह के खिलाफ बेगूसराय से चुनाव लडने का फैसला किया है. यह लड़ाई 'सच और झूठ' तथा 'हक और लूट' के बीच है. यह लडाई 'कट्टर सोच और युवा जोश' के बीच है.' 

वहीं, गिरिराज सिंह ने कन्हैया को जबाव देते हुए कहा है कि पापड़ फोड़ पहलवानों पर ध्यान न दे. साथ ही गिरिराज सिंह ने कहा कि बिहार में किसी अन्य सांसद की सीट नहीं बदली गई है. केवल मेरी सीट बदली गई. मेरे स्वाभिमान को धक्का लगा है. प्रदेश नेतृत्व एक बार मेरा क्षेत्र बदलने से पहले पूछ तो लेते. मुझे केंद्रीय नेतृत्व से कोई शिकायत नहीं है. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बेगूसराय को अपनी कर्मभूमि और जन्मभूमि बताया. उन्होंने कहा कि इसे चुनाव या राजनीति से जोड़ कर ना देखा जाए. बेगूसराय से लड़ना मेरे लिए सौभाग्य की बात है.

टॅग्स :लोकसभा चुनावबेगूसराय लोकसभा सीटकन्हैया कुमारगिरिराज सिंहभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)
Open in App

संबंधित खबरें

भारतरस्सी जल गई लेकिन ऐंठन नहीं गई?, 10 सर्कुलर रोड को लेकर सियासत, पिछले 20 साल रह रहे लालू यादव-राबड़ी देवी

भारतकांग्रेस बिहार चुनाव समितिः कन्हैया कुमार के पंख आखिर कौन और क्यों नोच रहा है?

भारतबिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटीः 39 सदस्यीय समिति से बाहर कन्हैया कुमार और पप्पू यादव?, तेजस्वी यादव के दबाव की राजनीति, पीछे हटे राहुल गांधी

कारोबारइंवेस्टर के लिए एमपी में सबकुछ, सीएम डॉ. मोहन यादव ने बताया क्यों खास है पीएम मित्र पार्क

भारतसांसद पप्पू यादव और कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार से क्यों डर रहे तेजस्वी यादव?, नाराजगी और मंच से बाहर, कोसी-सीमांचल में राजद को झटका देंगे पूर्णिया सांसद!

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई