Lok Sabha Election 2024: 75 दिन, 200 रैलियां, मोदी के स्ट्राइक रेट के सामने कोई नहीं

By धीरज मिश्रा | Updated: May 30, 2024 16:36 IST2024-05-30T16:34:17+5:302024-05-30T16:36:53+5:30

Lok Sabha Election 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में गुरुवार को पंजाब के होशियारपुर चुनावी अभियान को विराम दिया।

Lok Sabha Election Campaign Narendra Modi Kanyakumari Dhyan Mandapam | Lok Sabha Election 2024: 75 दिन, 200 रैलियां, मोदी के स्ट्राइक रेट के सामने कोई नहीं

Photo credit twitter

Highlightsपीएम मोदी 30 मई से एक जून तक विवेकानंद रॉक मेमोरियल में करेंगे ध्यान पीएम मोदी ने लोकसभा चुनाव 2024 में 200 से अधिक रैलियां कीटीवी-प्रिंट में पीएम मोदी ने 80 इंटरव्यू दिए

Lok Sabha Election 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में गुरुवार को पंजाब के होशियारपुर चुनावी अभियान को विराम दिया। तीसरी बार 'फिर एक बार मोदी सरकार' के लिए पीएम मोदी ने देशभर में चुनावी सभाएं, रैलियां की। पीएम मोदी ने लोकसभा चुनाव के लिए बीते 75 दिनों में 200 से अधिक रैलियां की।

इस दौरान पीएम मोदी ने 80 से अधिक इंटरव्यू दिए। इसमें प्रिंट और इलेक्ट्रोनिक मीडिया के इंटरव्यू शामिल हैं। पीएम मोदी की स्ट्राइक रेट के सामने कोई नहीं टिक पाया। पीएम मोदी वाराणसी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। तीसरी बार चुनाव लड़ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी के मतदाताओं से खास अपील की। मोदी ने कहा कि जिस दिन मैंने चुनाव के लिए नामांकन किया।

भारी तदाद में युवाओं का जोश देखने को मिला। यही जोश एक जून को दिखाना है। भारी तदाद में वोटिंग करनी है। विकसित भारत के संकल्प को पूरा करना है। यहां बताते चले कि प्रधानमंत्री मोदी 30 मई से 1 जून तक तमिलनाडु के कन्याकुमारी का दौरा करेंगे, जहां वे प्रसिद्ध विवेकानंद रॉक मेमोरियल जाएंगे। प्रधानमंत्री यहां 30 मई की शाम से 1 जून की शाम तक ध्यान मंडपम में ध्यान लगाएंगे। यह वही स्थान है जहां स्वामी विवेकानंद ने कभी ध्यान लगाया था।

यह भारत का सबसे दक्षिणी छोर है। इसके अलावा, यह वह स्थान है जहां भारत की पूर्वी और पश्चिमी तटरेखाएं मिलती हैं। यह हिंद महासागर, बंगाल की खाड़ी और अरब सागर का मिलन बिंदु भी है। पीएम ने इस साल 16 मार्च को कन्याकुमारी में चल रहे लोकसभा चुनाव के लिए अपने चुनाव अभियान की शुरुआत की।

पीएम मोदी ने यहां सबसे ज्यादा रैलियां की

मोदी ने सबसे अधिक रोड शो और रैलियां उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र और ओडिशा में किए। पीएम मोदी ने अपनी चुनावी सभाओं में धर्म के आधार पर आरक्षण, नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के कार्यान्वयन, अयोध्या में राम मंदिर, जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को निरस्त करने और अन्य सहित विभिन्न मुद्दों पर विपक्ष की आलोचना की।

Web Title: Lok Sabha Election Campaign Narendra Modi Kanyakumari Dhyan Mandapam

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे