Lok Sabha Election 2024: 75 दिन, 200 रैलियां, मोदी के स्ट्राइक रेट के सामने कोई नहीं
By धीरज मिश्रा | Updated: May 30, 2024 16:36 IST2024-05-30T16:34:17+5:302024-05-30T16:36:53+5:30
Lok Sabha Election 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में गुरुवार को पंजाब के होशियारपुर चुनावी अभियान को विराम दिया।

Photo credit twitter
Lok Sabha Election 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में गुरुवार को पंजाब के होशियारपुर चुनावी अभियान को विराम दिया। तीसरी बार 'फिर एक बार मोदी सरकार' के लिए पीएम मोदी ने देशभर में चुनावी सभाएं, रैलियां की। पीएम मोदी ने लोकसभा चुनाव के लिए बीते 75 दिनों में 200 से अधिक रैलियां की।
"मेरी चुप्पी को कमजोरी न समझें, मैं बोला तो..."
— News24 (@news24tvchannel) May 30, 2024
◆ पीएम मोदी ने कहा @narendramodi#PMModi#ElectionOnNews24pic.twitter.com/W0sbIZSxpI
इस दौरान पीएम मोदी ने 80 से अधिक इंटरव्यू दिए। इसमें प्रिंट और इलेक्ट्रोनिक मीडिया के इंटरव्यू शामिल हैं। पीएम मोदी की स्ट्राइक रेट के सामने कोई नहीं टिक पाया। पीएम मोदी वाराणसी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। तीसरी बार चुनाव लड़ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी के मतदाताओं से खास अपील की। मोदी ने कहा कि जिस दिन मैंने चुनाव के लिए नामांकन किया।
#WATCH | Tamil Nadu: Visuals from outside the Vivekananda Rock Memorial in Kanniyakumari where PM Modi will meditate from 30th May evening to 1st June evening.
— ANI (@ANI) May 30, 2024
PM Modi will meditate day and night at the same place where Swami Vivekanand did meditation, at the Dhyan Mandapam. pic.twitter.com/mY9xvhCldD
भारी तदाद में युवाओं का जोश देखने को मिला। यही जोश एक जून को दिखाना है। भारी तदाद में वोटिंग करनी है। विकसित भारत के संकल्प को पूरा करना है। यहां बताते चले कि प्रधानमंत्री मोदी 30 मई से 1 जून तक तमिलनाडु के कन्याकुमारी का दौरा करेंगे, जहां वे प्रसिद्ध विवेकानंद रॉक मेमोरियल जाएंगे। प्रधानमंत्री यहां 30 मई की शाम से 1 जून की शाम तक ध्यान मंडपम में ध्यान लगाएंगे। यह वही स्थान है जहां स्वामी विवेकानंद ने कभी ध्यान लगाया था।
#WATCH | Tamil Nadu: Visuals from outside the Vivekananda Rock Memorial in Kanniyakumari where PM Modi will meditate from 30th May evening to 1st June evening.
— ANI (@ANI) May 30, 2024
PM Modi will meditate day and night at the same place where Swami Vivekanand did meditation, at the Dhyan Mandapam. pic.twitter.com/b7J1wZEiPF
यह भारत का सबसे दक्षिणी छोर है। इसके अलावा, यह वह स्थान है जहां भारत की पूर्वी और पश्चिमी तटरेखाएं मिलती हैं। यह हिंद महासागर, बंगाल की खाड़ी और अरब सागर का मिलन बिंदु भी है। पीएम ने इस साल 16 मार्च को कन्याकुमारी में चल रहे लोकसभा चुनाव के लिए अपने चुनाव अभियान की शुरुआत की।
पीएम मोदी ने यहां सबसे ज्यादा रैलियां की
मोदी ने सबसे अधिक रोड शो और रैलियां उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र और ओडिशा में किए। पीएम मोदी ने अपनी चुनावी सभाओं में धर्म के आधार पर आरक्षण, नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के कार्यान्वयन, अयोध्या में राम मंदिर, जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को निरस्त करने और अन्य सहित विभिन्न मुद्दों पर विपक्ष की आलोचना की।