Uttar Pradesh Lok Sabha Election: 'ईवीएम में खराबी थी इसलिए हार गए, 3 बजे प्रेस कांफ्रेंस करेंगे', देवरिया में अमित शाह ने कहा
By धीरज मिश्रा | Updated: May 29, 2024 14:26 IST2024-05-29T14:18:05+5:302024-05-29T14:26:00+5:30
Uttar Pradesh Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बुधवार को उत्तर प्रदेश के देवरिया में थे।

Photo credit twitter
Uttar Pradesh Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बुधवार को उत्तर प्रदेश के देवरिया में थे। यहां अमित शाह ने चुनावी सभा को संबोधित किया। शाह ने कहा कि पांचवें चरण में ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 310 सीट पार कर ली है। सरकार बनाने का काम पांचवें चरण में ही पूरा हो गया है, लेकिन आपका काम पूरा नहीं हुआ।
#WATCH | Addressing an election rally in UP's Deoria, Union Home Minister Amit Shah says, "...Congress government is scaring the nation by saying that don't talk about PoK as Pakistan has an atom bomb. Rahul baba, we the people of BJP are not scared of atom bomb. PoK belongs to… pic.twitter.com/gd8cGUuWca
— ANI (@ANI) May 29, 2024
सातवें चरण में पीएम मोदी के '400 पार' का लक्ष्य पूरा करवाना है। अमित शाह ने आगे कहा कि 4 जून की सुबह 7 बजे से मतगणना शुरू होगी। 1 बजे तक पिक्चर साफ होगी। 3 बजे राहुल गांधी प्रेस कांफ्रेंस करेंगे कि ईवीएम में खराबी थी इसलिए हम हार गए। 6 तारीख की इनकी टिकट बुक है, ये बैंकाक-थाईलैंड छुट्टी मनाने चले जाएंगे।
अमित शाह ने कहा कि राहुल गांधी हमें डराते हैं कि पीओके मत मांगो, पाकिस्तान के पास एटम बम है। अरे राहुल गांधी हम भाजपा वाले हैं, हम एटम बम से नहीं डरते हैं। पीओके हमारा है, रहेगा और हम उसे लेकर रहेंगे। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी और कांग्रेस वाले झूठ बोलने में माहिर हैं। अभी ये सहारा के रिफंड का मुद्दा उठा रहे हैं।
जब सहारा का घोटाला हुआ तो किसका राज था। अरे अखिलेश, आपकी ही सरकार में घोटाला हुआ था। पीएम मोदी ने तो रिफंड की शुरूआत की। मैं आज यहां कह रहा हूं कि सहारा में जिन लोगों का पैसा फंसा है, हम उनकी पाई-पाई वापस करने वाले हैं। अमित शाह ने कहा कि एक समय पूरा उत्तर प्रदेश माफिया और मच्छरों से घिरा हुआ था।
योगी आदित्यनाथ ने मच्छर और माफिया दोनों का सफाया कर दिया। स्वच्छता कर के मच्छर को समाप्त किया और उनका एक स्टाइल है, जिससे उन्होंने माफियाओं को भी समाप्त कर दिया। यहां बताते चले कि एक जून को सातवें चरण के तहत मतदान होगा। 4 जून को लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम घोषित किए जाएंगे।