Uttar Pradesh Lok Sabha Election: 'ईवीएम में खराबी थी इसलिए हार गए, 3 बजे प्रेस कांफ्रेंस करेंगे', देवरिया में अमित शाह ने कहा

By धीरज मिश्रा | Updated: May 29, 2024 14:26 IST2024-05-29T14:18:05+5:302024-05-29T14:26:00+5:30

Uttar Pradesh Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बुधवार को उत्तर प्रदेश के देवरिया में थे।

Lok sabha election 7th phase amit shah uttar pradesh Deoria pakistan rahul gandhi | Uttar Pradesh Lok Sabha Election: 'ईवीएम में खराबी थी इसलिए हार गए, 3 बजे प्रेस कांफ्रेंस करेंगे', देवरिया में अमित शाह ने कहा

Photo credit twitter

Highlightsदेवरिया में अमित शाह ने कहा, 310 सीट जीत चुके हैंअमित शाह ने कहा, 400 पार का लक्ष्य पूरा करना हैअमित शाह ने कहा, 4 जून को दोपहर 1 बजे तस्वीर साफ हो जाएगी

Uttar Pradesh Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बुधवार को उत्तर प्रदेश के देवरिया में थे। यहां अमित शाह ने चुनावी सभा को संबोधित किया। शाह ने कहा कि पांचवें चरण में ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 310 सीट पार कर ली है। सरकार बनाने का काम पांचवें चरण में ही पूरा हो गया है, लेकिन आपका काम पूरा नहीं हुआ।

सातवें चरण में पीएम मोदी के '400 पार' का लक्ष्य पूरा करवाना है। अमित शाह ने आगे कहा कि 4 जून की सुबह 7 बजे से मतगणना शुरू होगी। 1 बजे तक पिक्चर साफ होगी। 3 बजे राहुल गांधी प्रेस कांफ्रेंस करेंगे कि ईवीएम में खराबी थी इसलिए हम हार गए। 6 तारीख की इनकी टिकट बुक है, ये बैंकाक-थाईलैंड छुट्टी मनाने चले जाएंगे।

अमित शाह ने कहा कि राहुल गांधी हमें डराते हैं कि पीओके मत मांगो, पाकिस्तान के पास एटम बम है। अरे राहुल गांधी हम भाजपा वाले हैं, हम एटम बम से नहीं डरते हैं। पीओके हमारा है, रहेगा और हम उसे लेकर रहेंगे। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी और कांग्रेस वाले झूठ बोलने में माहिर हैं। अभी ये सहारा के रिफंड का मुद्दा उठा रहे हैं।

जब सहारा का घोटाला हुआ तो किसका राज था। अरे अखिलेश, आपकी ही सरकार में घोटाला हुआ था। पीएम मोदी ने तो रिफंड की शुरूआत की। मैं आज यहां कह रहा हूं कि सहारा में जिन लोगों का पैसा फंसा है, हम उनकी पाई-पाई वापस करने वाले हैं। अमित शाह ने कहा कि एक समय पूरा उत्तर प्रदेश माफिया और मच्छरों से घिरा हुआ था।

योगी आदित्यनाथ ने मच्छर और माफिया दोनों का सफाया कर दिया। स्वच्छता कर के मच्छर को समाप्त किया और उनका एक स्टाइल है, जिससे उन्होंने माफियाओं को भी समाप्त कर दिया। यहां बताते चले कि एक जून को सातवें चरण के तहत मतदान होगा। 4 जून को लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम घोषित किए जाएंगे।

Web Title: Lok sabha election 7th phase amit shah uttar pradesh Deoria pakistan rahul gandhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे