Lok Sabha Election 2024: प्रशांत किशोर ने EXIT पोल से पहले की भविष्यवाणी, बताया केंद्र में आ रही ये पार्टी

By आकाश चौरसिया | Updated: June 1, 2024 15:58 IST2024-06-01T15:32:49+5:302024-06-01T15:58:25+5:30

Lok Sabha Election 2024: प्रशांत किशोर ने आज शाम को 2024 के चुनावी एग्जिट पोल आने से पहले भविष्यवाणी कर दी है। इसमें उन्होंने कहा कि भाजपा गठबंधन सत्ता में आ रहा है।

Lok Sabha Election 2024 before exit poll prashant kishor again forecast for election this party will come in power | Lok Sabha Election 2024: प्रशांत किशोर ने EXIT पोल से पहले की भविष्यवाणी, बताया केंद्र में आ रही ये पार्टी

फाइल फोटो

Highlightsप्रशांत किशोर ने एग्जिट पोल से पहले भविष्यवाणी कर दीउन्होंने कहा कि ये पार्टी केंद्र में आ रही हैहालांकि, उन्होंने भाजपा को लेकर कहा कि लोगों में इनके प्रति कोई रोष नहीं

Lok Sabha Election 2024:लोकसभा चुनाव 2024 के एग्जिट पोल आने से पहले चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने एनडीए और इंडिया गठबंधन के प्रदर्शन पर अपनी भविष्यवाणी दोहराई है। फिलहाल आज कई राष्ट्र और क्षेत्रीय न्यूज चैनलों और कई पोल सर्वे एजेंसी पर एग्जिट पोल शनिवार शाम 6.30 बजे रिलीज किए जाएंगे। दूसरी तरफ लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे 4 जून को 543 सीटों पर आएंगे। गौरतलब है कि सातवें फेज की 57 सीटों पर आज मतदान पड़ रहे हैं।

आज बिहार की 8, चंडीगढ़ की 1, पश्चिम बंगाल की 9, पंजाब की 13, हिमाचल प्रदेश की 4, यूपी के 13, ओडिशा की 6 और झारखंड की 3 लोकसभा सीटों पर मतदाता अपने वोट दे रहे हैं। सामने आए आंकड़ों में चुनाव आयोग ने 3 बजे तक की हुई वोटिंग में बताया कि अब तक 49.68 फीसद मत पड़े हैं। 

एग्जिट पोल 2024 के नतीजे जारी होने से कुछ घंटे पहले, चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले एनडीए के प्रदर्शन पर अपनी भविष्यवाणी को दोहराते हुए बताया कि इस बार भी BJP वापसी कर रही है।

उन्होंने 'द प्रिंट' को दिए प्रशांत किशोर को दिए इंटरव्यू में कहा, भाजपा सत्ता में आ रही है और केंद्र में आने पर साल 2019 में मिली सीट या उससे ज्यादा सीटों पर जीत एनडीए गठबंधन जीत दर्ज करने जा रहा है। पश्चिमी और उत्तरी भारत में, प्रशांत किशोर ने कहा कि सीटों की संख्या में कोई महत्वपूर्ण बदलाव नहीं दिख रहा है। पार्टी को भारत के पूर्व और दक्षिण के क्षेत्रों से पर्याप्त समर्थन प्राप्त हुआ है। 

प्रशांत किशोर ने भाजपा की सीटों में बढ़त हो सकती है और पूर्वोत्तर-दक्षिण भारत में भाजपा को फायदा होगा। उन्होंने कहा कि पार्टी ने तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, केरल और तमिलनाडु में अपनी उपस्थिति बढ़ाने के प्रयास बढ़ा दिए हैं, क्योंकि इन क्षेत्रों में मतदाताओं की भाजपा के साथ अपेक्षाकृत लोगों का इस केंद्रीय पार्टी की ओर कम रहता है।

राजनीतिक रणनीतिकार ने पहले दावा किया था कि केंद्र में मौजूदा भाजपा सरकार को लेकर न तो कोई खास असंतोष है और न ही 2024 के लोकसभा चुनाव में विकल्प की कोई मजबूत मांग है। एनडीटीवी के साथ एक साक्षात्कार में, जन सुराज पार्टी प्रमुख ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनावों में भाजपा को एक और जीत दिला सकते हैं, उन्होंने भविष्यवाणी की कि भगवा पार्टी की सीटों की संख्या 2019 की 303 सीटों के करीब या उससे भी अधिक हो सकती है।

Web Title: Lok Sabha Election 2024 before exit poll prashant kishor again forecast for election this party will come in power

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे