योगी आदित्यनाथ ने कहा- अगर कांग्रेस, सपा, बसपा को अली पर विश्वास तो हमें बजरंगबली पर

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 9, 2019 06:53 PM2019-04-09T18:53:13+5:302019-04-09T18:53:58+5:30

Lok Sabha Election 2019: योगी आदित्यनाथ ने कहा, ''अपने भाषण में मायावती क्या कह रही हैं.. अपने भाषण में वो कहती हैं कि हमें केवल मुस्लिम वोट मिल जाए तो बाकी गठबंधन को और वोट नहीं चाहिए..।''

Lok Sabha Election 2019: Yogi Adityanath says- Congress, SP, BSP have faith in Ali, BJP in Bajrang Bali | योगी आदित्यनाथ ने कहा- अगर कांग्रेस, सपा, बसपा को अली पर विश्वास तो हमें बजरंगबली पर

मेरठ में योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस, सपा, बसपा और आरएलडी पर जमकर निशाना साधा।

Highlightsयोगी पहले भी दे चुके हैं 'अली और बजरंगबली' वाला बयानदेवबंद में मायावती के भाषण पर चुनाव आयोग ने लिया था संज्ञान

Lok Sabha Election 2019: लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेरठ में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अगर कांग्रेस, सपा और बसपा को अली पर विश्वास है तो बीजेपी को बजरंगबली पर भरोसा है। उन्होंने का कहा कि इन दलों को पता है कि बजरंगबली के समर्थक उन्हें समर्थन नहीं देंगे। योगी ने जनता को बसपा सुप्रीमो मायावती की देवबंद रैली के भाषण की बातें याद दिलाते हुए विरोधियों पर हमला बोला।

समाचार एजेंसी एएनआई द्वारा मंगलवार (9 अप्रैल) को ट्वीट किए गए एक वीडियो में योगी आदित्यनाथ कहते हुए सुनाई दे रहे हैं, ''आपने परसों सहारनपुर में सुश्री मायावती का भाषण सुना होगा। अपने भाषण में मायावती क्या कह रही हैं.. अपने भाषण में वो कहती हैं कि हमें केवल मुस्लिम वोट मिल जाए तो बाकी गठबंधन को और वोट नहीं चाहिए.. और मैं भी आपसे निवेदन करता हूं भाइयों-बहनों कि अगर कांग्रेस को अली पर.. और सपा बसपा को अली पर विश्वास है.. हमें भी बजरंगबली पर विश्वास है.. और मैं कहना चाहता हूं कांग्रेस, सपा, बसपा, लोकदल.. इन्होंने तय किया है.. ये लोग इस बात को मान चुके हैं कि बजरंगबली के अनुयायी उन्हें कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे..।'' बता दें कि मेरठ में लोकसभा चुनाव के पहले चरण में मतदान होना है। 


गठबंधन करने वाले सपा और बसपा ने पिछले हफ्ते देवबंद में अपनी संयुक्त रैली में कहा था कि बीजेपी और कांग्रेस एक सिक्के के दो पहलू हैं। उन्होंने जनता को आगाह किया। उन्होंने कहा कि पहले चरण के चुनाव में पश्चिमी उत्तर प्रदेश की आठ सीटों पर खासकर मुस्लिम वोट न बंटे। मायावती ने कहा था, ''कांग्रेस इतनी मजबूत नहीं है कि वह भाजपा को निशाने पर ले सके और मैं आप सबको बताना चाहती हूं कि खासकर मुस्लिमों का एक वोट भी कांग्रेस को जाता है तो वह बीजेपी को फायदा पहुंचाएगा। अपना बोट न बंटने दें।''

मायावती के इस बयान पर उत्तर प्रदेश के मुख्य चुनाव अधिकारी ने संज्ञान लिया था और सहारनपुर प्रशासन से एक तथ्यात्मक रिपोर्ट मांगी थी। एक चुनाव अधिकारी ने मीडिया से कहा था, ''धर्म या जाति के नाम पर वोट मांगना आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन हैं और चुनाव आयोग द्वारा मामले की जांच की जाएगी।''

ऐसा पहली दफा नहीं है जब योगी आदित्यनाथ ने अली और बजरंगबली वाला बयान दिया है। पिछले वर्ष एक वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस नेता कमलनाथ ने मौलवियों से कहा था कि वे मध्य प्रदेश के चुनावों में पार्टी की जीत के लिए मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में 90 फीसदी मतदान सुनिश्चित करने के लिए कहें। इस पर आदित्यनाथ ने कहा था, “आप अली को रख लो..हमारे लिए बजरंगबली काफी हैं”।

Web Title: Lok Sabha Election 2019: Yogi Adityanath says- Congress, SP, BSP have faith in Ali, BJP in Bajrang Bali