लोकसभा चुनाव में अमेठी सीट पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की हार की जिम्मेदारी लेते हुए सूबे के जिलाध्यक्ष योगेंद्र मिश्रा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपना इस्तीफा राहुल गांधी को भेज दिया है। इससे पहले पार्टी के निराशाजनक प्रदर्शन की जिम्मेदारी लेते हुए उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रमुख राज बब्बर ने इस्तीफा दे दिया है।
राहुल गांधी की हार के बाद योगेंद्र मिश्र ने लिखा, "मैं लोकसभा चुनाव साल 2019 में संसदीय क्षेत्र अमेठी से कांग्रेस के हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी-अमेठी के पद से इस्तीफा देता हूं"
बता दें कि स्मृति ईरानी अमेठी में राहुल गांधी के खिलाफ 55, 120 वोट से जीतने में कामयाब रहीं। स्मृति ईरानी को कुल 4,67,598 वोट मिले। अमेठी को गांधी परिवार का गढ़ माना जाता रहा है। यहां से राहुल गांधी 2004 से जीत हासिल करते रहे हैं। साल 2014 में राहुल यहां से 1,07,903 वोट से विजयी रहे थे।