लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस शुक्रवार को दिल्ली लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा करने जा रही है। कांग्रेस कुछ ही देर में उम्मीदवारों की लिस्ट घोषित कर सकती है। वहीं, ओलंपियन पहलवान सुशील कुमार कांग्रेस के टिकट से दक्षिणी दिल्ली से चुनाव लड़ सकते हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि कौन है पहलवान सुशील कुमार
पहलवान सुशील कुमार के बारे में
देश के लिए ओलंपिक जीतने वाले पहलवान सुशील कुमार का जन्म दिल्ली के नजफगढ़ इलाके के गांव बापरोला में हुआ था। साल 2006 में दोहा एशियाई खेलों में सिल्वर पदक जीतकर पूरे देशभर में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। इसी साल उन्हें अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।
फ्रीस्टाइल रेसलिंग में सुशील कुमार को पहली कामयाबी साल 1998 में वर्ल्ड कैडेट गेम्स में मिली थी। इसके बाद 2002 में एशियन कुश्ती चैम्पियनशिप में गोल्ड हालिस किया। साल 2008 के बीजिंग ओलम्पिक्स में कांस्य और 2005 में उन्होंने कॉमनवेल्थ कुश्ती चैंपियनशिप में गोल्ड जीता था।
फिलहाल कांग्रेस ने अभी तक दिल्ली लोकसभा सीटों के लिए अपने उम्मीदवार घोषित नहीं किए हैं। बता दें कि सुशील कुमार के गुरु और ससुर पद्म भूषण महाबली सतपाल ने पिछले दिनों इस बात का खुलासा किया था कि कांग्रेस ने सुशील कुमार को दिल्ली से प्रत्याशी बनाने के लिए इच्छा जताई थी।