लोकसभा चुनावः नागालैड में मतगणना के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम, वीवीपैट पर्ची की अनिवार्य जांच होगी

By भाषा | Published: May 22, 2019 01:25 PM2019-05-22T13:25:26+5:302019-05-22T13:25:26+5:30

एक वरिष्ठ चुनाव अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। इन दोनों सीटों पर 11 अप्रैल को वोट डाले गए थे। मुख्य चुनाव अधिकारी (सीईओ) अभिजीत सिन्हा ने बताया कि मतगणना के दिन के लिए त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरों का प्रावधान किया गया है।

lok sabha election 2019 Tight security arrangements for counting of votes in Nagaland. | लोकसभा चुनावः नागालैड में मतगणना के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम, वीवीपैट पर्ची की अनिवार्य जांच होगी

लोकसभा सीट पर चार प्रमुख दावेदार हैं।

Highlightsपहले और दूसरे घेरे में जिला कार्यकारी, राज्य पुलिस और भारतीय रिजर्व बटालियन के जवान तैनात रहेंगे।स्ट्रांग रूम में रखी मतगणना मशीनों को गणना स्थल तक लाने के मार्ग चिह्नित कर लिया गया है और अवरोधक लगा दिये गए हैं।

नागालैंड की एकमात्र लोकसभा सीट और ओंगलेनडेन विधानसभा सीट पर हुये उपचुनाव की गुरूवार को होने वाली मतगणना के मद्देनजर सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम कर लिए गए हैं।

एक वरिष्ठ चुनाव अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। इन दोनों सीटों पर 11 अप्रैल को वोट डाले गए थे। मुख्य चुनाव अधिकारी (सीईओ) अभिजीत सिन्हा ने बताया कि मतगणना के दिन के लिए त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरों का प्रावधान किया गया है। पहले और दूसरे घेरे में जिला कार्यकारी, राज्य पुलिस और भारतीय रिजर्व बटालियन के जवान तैनात रहेंगे जबकि तीसरे एवं अंतिम घेरे का जिम्मा केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल को दिया गया है।

उन्होंने बताया कि स्ट्रांग रूम में रखी मतगणना मशीनों को गणना स्थल तक लाने के मार्ग चिह्नित कर लिया गया है और अवरोधक लगा दिये गए हैं। साथ ही इस पर सीसीटीवी के माध्यम से निगरानी की जायेगी। लोकसभा चुनाव के लिए 12 केंद्रों के 19 कक्षों में गणना सुबह आठ बजे शुरू हो जायेगी जबकि उपचुनाव के लिए पड़े मतों की गिनती मोकोचुंग जिले में बने एक कक्ष में होगी।

उन्होंने बताया कि अंतिम चक्र की मतगणना के बाद पांच मतगणना केंद्रों पर वीवीपैट पर्ची की अनिवार्य जांच होगी। इन केंद्रों का चयन लॉटरी के माध्यम से होगा। इस लोकसभा सीट पर चार प्रमुख दावेदार हैं।

ये हैं नेशनल डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (एनडीपीपी) के टोखेहो येपथोमी, कांग्रेस प्रत्याशी केएल चिशी, नेशनल पीपुल्स पाटी (एनपीपी) के हुईथंग थुंगे और निर्दलीय प्रत्याशी डा एमएम थ्रोमवा कोनयाक। जबकि उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी अलेमजोंग्शी लोंगकुमार और सत्तारूढ़ एनडीपीपी के शरीनगेन लोंगकुमार के मध्य है। यह उपचुनाव सितम्बर में यहां से विधायक इम्तीकुमजुक के निधन के कारण रिक्त हुई सीट पर हो रहा है। 

Web Title: lok sabha election 2019 Tight security arrangements for counting of votes in Nagaland.



Get the latest Election News, Key Candidates, Key Constituencies live updates and Election Schedule for Lok Sabha Elections 2019 on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections. Keep yourself updated with updates on Nagaland Loksabha Elections 2019, phases, constituencies, candidates on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/nagaland.