वाराणसी से कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय ने अमेठी के विकास पर भाजपा नेता पीयूष गोयल को बहस की चुनौती दी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 6, 2019 02:02 PM2019-05-06T14:02:42+5:302019-05-06T14:02:42+5:30

कांग्रेस उम्मीदवार अजय राय ने केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल के 40 साल में अमेठी में विकास न होने तथा उस पर वाराणसी के 5 साल के भारी पड़ने के वक्तव्य पर उन्हें कांग्रेस से खुली बहस की चुनौती दी है। राय ने रविवार को यहां कहा कि उनका वक्तव्य झूठ की पुड़िया है।

lok sabha election 2019 The biggest issue is unemployment. Second, in the name of developing the Baba Vishwanath Corridor (the Kashi Vishwanath project), Modiji attacked the religious sentiments of people. | वाराणसी से कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय ने अमेठी के विकास पर भाजपा नेता पीयूष गोयल को बहस की चुनौती दी

अमेठी के विकास को वही नकारेंगे, जो महज झूठ की राजनीति करते हैं।

Highlightsअमेठी के पहले पांच साल के भी विकास पर नहीं टिकेगा वाराणसी में मोदीजी का पांच साल, जिसमें विकास के लिए निर्माण नहीं, ध्वंस ज्यादा है।सच तो यह है कि जितनी संस्थायें भाजपा सरकार ने अमेठी से छीनी हैं, उतनी भी पांच साल में बनारस को नहीं दीं। 

कांग्रेस उम्मीदवार अजय राय ने केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल के 40 साल में अमेठी में विकास न होने तथा उस पर वाराणसी के 5 साल के भारी पड़ने के वक्तव्य पर उन्हें कांग्रेस से खुली बहस की चुनौती दी है। राय ने रविवार को यहां कहा कि उनका वक्तव्य झूठ की पुड़िया है।

सच तो यह है कि अमेठी के पहले पांच साल के भी विकास पर नहीं टिकेगा वाराणसी में मोदीजी का पांच साल, जिसमें विकास के लिए निर्माण नहीं, ध्वंस ज्यादा है। उन्होंने कहा कि अमेठी में भेल, जगुआर विमान पुर्जे और इंडो-गल्फ आदि की विशाल औद्योगिक परियोजनाओं के अलावा 400 से औद्योगिक इकाई वाली जगदीशपुर एवं त्रिशुंडी के इंडस्ट्रियल एस्टेट्स समेत कई विकास कार्य किए गए। अमेठी के विकास को वही नकारेंगे, जो महज झूठ की राजनीति करते हैं।

अजय राय ने कहा कि अमेठी से द्वेषवश भाजपा सरकार ने इन 5 वर्षों में मेगा फूड पार्क, हिन्दुस्तान पेपर मिल, होटल प्रबंधन संस्थान, सैनिक स्कूल, तिलोई का 200 बेड अस्पताल आदि परियोजनायें छीनीं व 11 साल से चल रही पढ़ाई वाले ट्रिपल आईटी को बंद कर उसे इलाहाबाद के संस्थान में समाहित किया। सच तो यह है कि जितनी संस्थायें भाजपा सरकार ने अमेठी से छीनी हैं, उतनी भी पांच साल में बनारस को नहीं दीं। 

Web Title: lok sabha election 2019 The biggest issue is unemployment. Second, in the name of developing the Baba Vishwanath Corridor (the Kashi Vishwanath project), Modiji attacked the religious sentiments of people.