लोकसभा चुनाव: लालू-राबड़ी परिवार में लड़ाई! तेज प्रताप यादव की जिद ने बढ़ाई RJD की मुश्किल

By एस पी सिन्हा | Updated: March 30, 2019 18:18 IST2019-03-30T18:18:08+5:302019-03-30T18:18:08+5:30

शिवानंद तिवारी ने तेजप्रताप यादव की नाराजगी पर कहा है कि यह पार्टी का मसला कम, परिवार का मसला ज्यादा है।

lok sabha election 2019 tej pratap yadav to contest against father in law | लोकसभा चुनाव: लालू-राबड़ी परिवार में लड़ाई! तेज प्रताप यादव की जिद ने बढ़ाई RJD की मुश्किल

तेज प्रताप यादव (फाइल फोटो)

RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव के घर में मचे तूफान के बाद अब पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवानन्द तिवारी ने लालू-राबड़ी को परिवार का झगडा सुलझाने की सलाह दी है। बता दें कि पहले पत्नी ऐश्वर्या से तलाक की अर्जी, फिर टिकट बंटवारे पर नाराजगी और अब सारण से ससुर चंद्रिका राय के खिलाफ चुनाव लडने के तेजप्रताप के ऐलान ने राजद की मुश्किल बढा दी है।

शिवानंद तिवारी ने तेजप्रताप यादव की नाराजगी पर कहा कि यह पार्टी का मसला कम, परिवार का मसला ज्यादा है। उन्होंने कहा कि इससे पार्टी को तो बहुत ज्यादा फर्क नहीं पड़ता, मगर इससे जग हंसाई जरूर हो रही है। उन्होंने लालू प्रसाद यादव और राबडी देवी से आग्रह किया है कि इस मामले को जल्दी सुलझा लिया जाए नहीं तो बाहर जग हंसाई हो रही है। 

वहीं, सीट बंटवारे पर शिवानंद तिवारी ने कहा है कि पार्टी ने सभी सीटों का ऐलान तो कर दिया है, बस दो-तीन सीट रह गई है। साथ ही कहा कि जिस तरह से जहानाबाद और शिवहर सीट पर तेज प्रताप अपना विचार दे रहे थे, उसमें भी जहानाबाद पर ऐलान हो गया है। 
ससुर चंद्रिका राय के खिलाफ तेजप्रताप के चुनावी लडने की घोषणा पर राजद नेता ने कहा कि यह ठीक बात नहीं है. लालू-राबडी को इस पर समय रहते ध्यान देना होगा। साथ ही कहा कि चंद्रिका राय की स्थिति ठीक नहीं है, वह भी अधजल में पड़े हुए हैं।

Web Title: lok sabha election 2019 tej pratap yadav to contest against father in law