लोकसभा चुनाव: तेज प्रताप ने शिवहर और जहानाबद सीट पर तेजस्वी को दिया 2 दिन का अल्टिमेटम

By विनीत कुमार | Published: April 3, 2019 09:09 AM2019-04-03T09:09:33+5:302019-04-03T09:14:34+5:30

तेज प्रताप यादव ने कहा कि जहानाबाद से सुरेंद्र यादव को टिकट दिया गया है जबकि वह पिछले तीन बार यहां से हार चुके हैं।

lok sabha election 2019 tej pratap gives two days ultimatum to tejashwi prasad yadav | लोकसभा चुनाव: तेज प्रताप ने शिवहर और जहानाबद सीट पर तेजस्वी को दिया 2 दिन का अल्टिमेटम

तेज प्रताप यादव और तेजस्वी यादव (फाइल फोटो)

Highlightsतेज प्रताप शिवहर और जहानाबाद सीट पर अपने उम्मीदवारों की कर रहे हैं मांगतेज प्रताप ने इससे पहले अलग 'लालू राबड़ी मोर्चा' की भी कर चुके हैं घोषणासारण से ससुर चंद्रिका राय को टिकट दिये जाने पर भी नाराज हैं तेज प्रताप

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के विधायक तेज प्रताप यादव ने अपना रवैया और कड़ा करते हुए अपने भाई और बिहार में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव को दो दिन का अल्टिमेटम दे दिया है। तेजप्रताप ने कहा है कि अगर उनके दो उम्मीदवारों को लेकर फैसला दो दिन में नहीं हुआ तो वे खुद अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर देंगे। तेजप्रताप ने मंगलवार को कहा कि वे तेजस्वी को अल्टिमेटम दे रहे है कि शिवहर और जहानाबाद सीट पर उनकी मांग पर गौर करें।

तेज प्रताप ने कहा, 'शिवहर, जहानाबाद सीट पर अपने दो उम्मीदवारों पर फैसला लेने के लिए मैं पार्टी को और दो दिन का समय दे रहा हूं। अगर आप निर्णय नहीं लेंगे तो मैं खुद फैसला कर लूंगा।' तेज प्रताप ने आरोप लगाया कि तेजस्वी और राबड़ी देवी के करीब रहने वाले लोग ही पार्टी को खत्म करना चाह रहे हैं। साथ ही तेज प्रताप ने कहा कि तेजस्वी से उनका कोई मतभेद नहीं है लेकिन उनके चारों और कुछ चाटुकार जमे हैं जो पार्टी को नुकसान पहुंचाने का काम कर रहे हैं।

तेज प्रताप ने कहा कि जहानाबाद से सुरेंद्र यादव को टिकट दिया गया है जबकि वह पिछले तीन बार यहां से हार चुके हैं। साथ ही तेज प्रताप ने कहा कि अगर ऐसा ही चलता रहा तो पार्टी कैसे आगे बढ़ेगी। बता दें कि तेज जहानाबाद से अपने उम्मीदवार चंद्रप्रकाश सिंह और शिवहर से अंगेश कुमार को मैदान में उतारना चाहते हैं।

इससे पहले तेज प्रताप ने सोमवार को बगावती रूख अपनाते हुए 'लालू राबड़ी मोर्चा' नाम से नई पार्टी का ऐलान किया था और दोनों सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा भी कर दी थी। साथ ही उन्होंने कहा कि सारण की सीट उनके पिता की पारंपरिक सीट है और वे मां राबड़ी देवी से वहां से चुनाव लड़ने का अनुरोध कर रहे हैं। ऐसा न होने पर वे खुद वहां से निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे। सारण से राजद ने उनके ससुर चंद्रिका राय को उम्मीदवार बनाया है। वहीं, इस सीट से भाजपा ने पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूड़ी को उतारा है।

राजद ने शिवहर छोड़ शेष सीटों से प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। जहानाबाद से पूर्व सांसद सुरेंद्र यादव राजद प्रत्याशी हैं, जबकि चंद्रप्रकाश तेजप्रताप के दोस्त हैं।

Web Title: lok sabha election 2019 tej pratap gives two days ultimatum to tejashwi prasad yadav