लोकसभा चुनाव 2019: शीला दीक्षित से मिलने पहुंचे मनोज तिवारी, जीत के बाद लिया आशीर्वाद

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 25, 2019 05:30 PM2019-05-25T17:30:53+5:302019-05-25T17:30:53+5:30

मनोज तिवारी की इस मुलाकात को राजनीतिक सुचिता के रूप में देखा जा रहा है.

Lok Sabha election 2019: Sheila Dikshit meets Manoj Tiwari after electoral victory | लोकसभा चुनाव 2019: शीला दीक्षित से मिलने पहुंचे मनोज तिवारी, जीत के बाद लिया आशीर्वाद

लोकसभा चुनाव 2019: शीला दीक्षित से मिलने पहुंचे मनोज तिवारी, जीत के बाद लिया आशीर्वाद

Highlightsशीला दीक्षित दिल्ली की 15 वर्षों तक मुख्यमंत्री रही हैं.इस बार पार्टी ने उन्हें उत्तर-पूर्वी दिल्ली से उम्मीदवार बनाया था.

लोकसभा चुनाव में उत्तर-पूर्वी दिल्ली सीट से मनोज तिवारी ने शीला दीक्षित को 3 लाख 64 हजार वोटों से हराया है. चुनाव में जीत के बाद मनोज तिवारी आज शीला दीक्षित के घर आशीर्वाद लेने पहुंचे. उन्होंने मुलाकात कर आशीर्वाद लिया. 

शीला दीक्षित दिल्ली की 15 वर्षों तक मुख्यमंत्री रही हैं और इस बार पार्टी ने उन्हें उत्तर-पूर्वी दिल्ली से उम्मीदवार बनाया था. मनोज तिवारी ने मोदी लहर के दम पर अपनी जीत सुनिश्चित की है और अपनी जीत का श्रेय भी उन्होंने पीएम मोदी को दिया है. 



 

मनोज तिवारी ने पूरे चुनाव के दौरान पीएम मोदी का ही नाम लिया था. उन्होंने चुनाव प्रचार के दौरान भी शीला दीक्षित पर किसी भी प्रकार का निशाना नहीं साधा. मनोज तिवारी की इस मुलाकात को राजनीतिक सुचिता के रूप में देखा जा रहा है. 
 

Web Title: Lok Sabha election 2019: Sheila Dikshit meets Manoj Tiwari after electoral victory