राबर्ट वाड्रा करेंगे कांग्रेस के लिए प्रचार, सोनिया और राहुल गांधी के साथ भी आएंगे नजर

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 7, 2019 19:10 IST2019-04-07T17:55:38+5:302019-04-07T19:10:22+5:30

Lok Sabha Election 2019: लंदन में जमीन खरीदने मामले में कालेधन को वैध बनाने के आरोपों में जांच का सामना कर रहे रॉबर्ड वाड्रा ने कांग्रेस के लिए प्रचार करने की बात कही है।

Lok Sabha Election 2019: Robert Vadra to campaign for Congress leader Sonia & Rahul Gandhi | राबर्ट वाड्रा करेंगे कांग्रेस के लिए प्रचार, सोनिया और राहुल गांधी के साथ भी आएंगे नजर

सक्रिय राजनीति में उतरीं राहुल गांधी की बहन प्रियंका गांधी वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा। (फाइल फोटो)

Highlightsउत्तर प्रदेश और पूरे देश में कांग्रेस के लिए प्रचार करेंगे रॉबर्ट वाड्राकहा- सोनिया और राहुल गांधी के नामांकन के दौरान रहेंगे मौजूद

Lok Sabha Election 2019: लोकसभा चुनाव के लिए कारोबारी रॉबर्ट वाड्रा भी कांग्रेस के लिए प्रचार करते नजर आएंगे। रॉबर्ट वाड्रा ने रविवार (7 अप्रैल) को एएनआई से कहा कि वह आगामी लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश में कांग्रेस पार्टी के लिए प्रचार करेंगे। 

रॉबर्ट वाड्रा पूर्वी उत्तर प्रदेश के लिए प्रभारी बनाई गईं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के पति हैं। रॉबर्ट ने यह भी कहा कि वह अपनी सास सोनिया गांधी और साले राहुल गांधी द्वारा नामांकन भरने के दौरान भी मौजूद रहेंगे। 

जब उनसे पूछा गया कि क्या वह आगामी लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी के लिए प्रचार करेंगे? जवाब में उन्होंने कहा, ''हां, राहुल और सोनिया के नामांकन भरे जाने के बाद पुरे देश में प्रचार करूंगा।'' 

रॉबर्ट से जब पूछा गया कि क्या वह नामांकन भरे जाने के समय राहुल और सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र अमेठी और रायबरेली जाएंगे, इस पर उन्होंने कहा, ''हां।''

बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अमेठी से 10 अप्रैल को पर्चा भरेंगे और यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी रायबरेली से 11 अप्रैल को पर्चा भरेंगी। अमेठी और रायबरेली में पांचवें चरण में 6 मई को मतदान होगा। वहीं, यहां पर्चा भरने की प्रकिया 10 अप्रैल से 18 अप्रैल तक चलेगी। 

वर्तमान में वाड्रा लंदन की एक जमीन मामले में कालेधन को वैध बनाने के आरोप झेल रहे हैं जिसके लिए उन्हें जांच का सामना करना पड़ा रहा है।

Web Title: Lok Sabha Election 2019: Robert Vadra to campaign for Congress leader Sonia & Rahul Gandhi