लाइव न्यूज़ :

लोक सभा चुनाव 2019: अगले 21 दिनों में राहुल गांधी करेंगे कांग्रेस उम्मीदवारों की घोषणा, प्रियंका की मौजूदगी में की अहम बैठक

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: February 8, 2019 08:30 IST

Open in App

शीलेश शर्मा

नई दिल्ली। 7 फरवरी आगामी लोकसभा चुनाव के लिए अगले 21 दिनों में कांग्रेस अपने सभी उम्मीदवारों का चयन करेगी. यह घोषणा पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज महासचिवों के साथ विचार-विमर्श के बाद की.

उम्मीदवारों के चयन करते समय युवाओं, अनुभवी नेताओं, अनुसूचित जाति और जनजाति और महिलाओं को प्राथमिक्ता दी जाएगी. लेकिन जो उम्मीदवार दो या तीन बार चुनाव हार चुके हैं उन्हें बाहर रखा जाएगा और नए चेहरों को उतरा जाएगा.

पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि बैठक में सभी महासचिवों ने अपने-अपने प्रभार वाले राज्यों का ब्यौरा पेश किया. जिसके बाद राहुल ने हिदायत दी कि कांग्रेस, भाजपा की तरह नफरत भरा प्रचार अभियान नहीं चलाएगी और वह देश के वर्तमान हालातों से मतदाताओं को रूबरू कराने का काम करेगी.

कांग्रेस अध्यक्ष ने पार्टी महासचिवों को 2019 लोकसभा चुनावों के महत्व को रेखांकित करते हुए साफ कहा कि जान लड़ा देंगे लेकिन भाजपा को उखाड़ फेकेंगे. उन्होंने 2019 का चुनाव कांग्रेस और विपक्ष की जीत का चुनाव बताया.

प्रियंका गांधी भी राहुल गांधी के साथ बैठक में थीं शामिल 

पार्टी ने निर्णय किया कि प्राचर अभियान को सुचारू रूप से चलाने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर दिल्ली में केंद्रीय कक्ष स्थापित किया जाएगा. जो देशभर में चुनाव प्रचार अभियान को दिशा देगा.

महासचिवों की बैठक में पहली बार शामिल हुई प्रियंका गांधी वाड्रा ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. उन्होंने कहा कि उनके पास सक्रि य राजनीति का अनुभव नहीं है लेकिन वह अपनी पूरी ताकत से पार्टी के लिए काम करेंगी और उन्हें वरिष्ठ नेताओं के दिशानिर्देश की जरूरत होगी.

प्रियंका का सुझाव था कि उत्तरप्रदेश में कांग्रेस को अपनी पुरानी खोई जमीन वापस पाने के लिए धर्म और जाति की राजनीति को तोड़ना होगा तभी कांग्रेस अपने अभियान में सफल हो पाएगी.

प्रियंका के इस सुझाव का बैठक में मौजूद अन्य महासचिवों ने भी खुलकर समर्थन किया और जोर देते हुए कहा कि इस दिशा में उत्तरप्रदेश के साथ साथ देश के अन्य राज्यों में भी ऐसी ही कोशिश करनी होगी.

बैठक में फैसला किया गया कि 11 फरवरी को राहुल गांधी प्रियंका और ज्योतिरादित्य सिंधिया लखनऊ के लिए कूच करेंगे जहां चौधरी चरण सिंह विमानतल से कांग्रेस प्रदेश कार्यालय तक एक जलूस की शक्ल में उनका काफिला निकलेगा.

मुख्यालय पहुंचकर प्रियंका और ज्योतिरादित्य जिला अध्यक्षों, प्रदेश के नेताओं से अगले तीन दिन तक चर्चा करेंगे जिसके लिए प्रियंका 12, 13, 14 फरवरी को लखनऊ में ही प्रवास करेंगी.

हालांकि राहुल का उसी दिन वापस दिल्ली लौटने का कार्यक्र म है.

टॅग्स :लोकसभा चुनाव
Open in App

संबंधित खबरें

भारतLok Sabha polls: एनडीए को अगले आम चुनाव में 400 सीट?, केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा-विपक्ष की सीट कम होंगी, सामाजिक न्याय देने वाला बजट

भारतModi New Cabinet Nityanand Rai: 1981 से संघ परिवार से जुड़े, एबीवीपी में शामिल, जानें कौन हैं नित्यानंद राय

भारतब्लॉग: जितनी अधिक सहूलियत, उतना कम मतदान

भारतLok Sabha Elections 2024 Model Code of Conduct: 16 मार्च से लागू आदर्श आचार संहिता हटाई गई, निर्वाचन आयोग ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को विजयी उम्मीदवारों की सूची सौंपी

भारतLok Sabha Election Result 2024 Trends: 241 सीट पर आगे भाजपा, लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनकर देश की बागडोर संभालेंगे पीएम मोदी, राहुल गांधी की टीम से टक्कर

भारत अधिक खबरें

भारतजन संस्कृतिक मंचः 50 वर्ष पूरे होने पर स्वर्ण जयंती, 15 सदस्यीय आयोजन समिति का गठन 

भारतNCERT की कक्षा 7वीं की अपडेटेड टेक्स्टबुक में गजनी की क्रूरता शामिल

भारत500 करोड़ रुपये का सूटकेस दो और सीएम बनो?, पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर के बयान पर शिवकुमार ने कहा- ‘पागलों के किसी अस्पताल’ में भर्ती हो?

भारतजब वंदे मातरम् के 100 वर्ष हुए, तब देश आपातकाल की जंजीरों में जकड़ा हुआ था?, पीएम मोदी ने कहा-संविधान का गला घोंट दिया गया था, वीडियो

भारत‘अंग्रेजों ने बांटो और राज करो का रास्ता चुना’, लोकसभा में पीएम मोदी ने कहा-आजादी की लड़ाई, मातृभूमि को मुक्त कराने की जंग थी, वीडियो