लाइव न्यूज़ :

सबरीमाला विवाद: बीजेपी की बोई चुनावी फसल काट ले जाएंगे राहुल गांधी!

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 11, 2019 18:28 IST

Lok Sabha Election 2019: कांग्रेस को डर था कि मंदिर विवाद के जरिये कहीं हिंदुओं की पूरी सहानुभूति अकेले बीजेपी ही न ले जाए इसलिए वह भी इसमें कूद गई। कांग्रेस के इस कदम से अल्पसंख्यक समुदाय के मतदाता उससे छिड़कने लगे थे। चूंकि कांग्रेस का तरीका गैर-हिंसक था इसलिए वह फिर से अल्पसंख्यकों का रुझान अपनी ओर खींचने में सफल हो रही है।

Open in App
ठळक मुद्देकेरल के वायनाड से चुनाव लड़ रहे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बीजेपी को मिलने वाला फायदा छीन लिया! राहुल गांधी के वायनाड से चुनाव लड़ने के कारण सबरीमाला मंदिर विवाद पर एलडीएफ की ओर खिसक रहे अल्पसंख्यकों का समर्थन कांग्रेस को मिलेगा।

Lok Sabha Election 2019: लोकसभा चुनाव के लिए केरल की सभी 20 सीटों पर 23 अप्रैल को मतदान होगा। 2018 में सबरीमाला मंदिर विवाद चरम पर रहा। सुप्रीम कोर्ट द्वारा सभी आयुवर्ग की महिलाओं को मंदिर में प्रवेश की अनुमति मिलने के बाद भी मंदिर प्रशासन इसका विरोध कर रहा और इसमें बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने उसका समर्थन किया। जानकारों ने कहा कि मंदिर विवाद के जरिये बीजेपी राज्य में दक्षिणपंथी विचारधारा को बल देकर और हिंदुओं के अपने पाले में लेकर अपनी जमीन तैयार करने की कोशिश में लगी है। बीजेपी ने इस बार सबरीमाला मंदिर वाले मुद्दे को अपने संकल्प पत्र में भी जगह दी है।

बीजेपी की कोशिशों के चलते ऐसा लग रहा था कि सबरीमाला के जरिये जो फसल उसने तैयार की, उसे वह काट लेगी लेकिन वायनाड से राहुल गांधी की उम्मीदवारी के बाद अब बात बदली सी लग रही है। स्थानीय मीडिया के मुताबिक राहुल गांधी के वायनाड से पर्चा भरने से एक तो एलडीएफ और बीजेपी की ओर खिसकने वाला वोट बैंक वहीं थम गया है और दूसरा यह के केरल की आम जनता के बीच यह संदेश गया है कि कांग्रेस अध्यक्ष राष्ट्रीय पार्टी के नेता है और उदारवादी है जो अकेले मोदी सरकार से लोहा ले रहे हैं और साथ ही स्थानीय संस्कृति और मूल्यों को संरक्षित रखने में योगदान दे सकते हैं। इसके पीछे वजह है कि राहुल अक्सर राष्ट्रवाद से इतर क्षेत्रीय अस्मिता को लेकर जोर देते रहे हैं और बीजेपी से उसे खतरा बताते रहे हैं। कुलमिलाकर जनता को राहुल गांधी में एक राष्ट्रीय स्तर का प्रतिनिधि नजर आ रहा है। 

हालांकि, बीजेपी के अलावा कांग्रेस ने भी सबरीमाला मंदिर विवाद में महिलाओं के प्रवेश का विरोध किया था, जबकि एलडीएफ नीत राज्य सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन कराने की पूरी कोशिश की थी। कांग्रेस को डर था कि मंदिर विवाद के जरिये कहीं हिंदुओं की पूरी सहानुभूति अकेले बीजेपी ही न ले जाए इसलिए वह भी इसमें कूद गई। कांग्रेस के इस कदम से अल्पसंख्यक समुदाय के मतदाता उससे छिड़कने लगे थे। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चूंकि कांग्रेस का तरीका गैर-हिंसक था इसलिए वह फिर से अल्पसंख्यकों का रुझान अपनी ओर खींचने में सफल हो रही है।

वहीं, इस सबसे नुकसान सीपीएम समर्थित एलडीएफ को हो रहा है। एलडीएफ को लगा था कि कांग्रेस के भी सबरीमाला विवाद में शामिल होने से अल्पसंख्यक वोट उसकी ओर खिसक आएगा लेकिन राहुल गांधी ने उम्मीदवार बनकर एक साथ कई शिकार कर दिए हैं।

टॅग्स :केराला लोकसभा चुनाव 2019राहुल गांधीकांग्रेसभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)केरल
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो के उड़ानों के रद्द होने पर राहुल गांधी ने किया रिएक्ट, बोले- "सरकार के एकाधिकार मॉडल का नतीजा"

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारतMCD Bypoll Results 2025: दिल्ली के सभी 12 वार्डों के रिजल्ट अनाउंस, 7 पर बीजेपी, 3 पर AAP, कांग्रेस ने 1 वार्ड जीता

भारतMCD by-elections Result: BJP ने चांदनी चौक और शालीमार बाग बी में मारी बाजी, कांग्रेस ने जीता संगम विहार ए वार्ड

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की