प्रियंका गांधी ने कहा- 'कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी कहें तो मैं वाराणसी से चुनाव लड़ने को तैयार'

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 21, 2019 18:09 IST2019-04-21T18:09:31+5:302019-04-21T18:09:31+5:30

लोकसभा चुनाव को लेकर प्रियंका गांधी केरल के वायनाड में दो दिवसीय दौरे पर हैं। जहां से उनके भाई और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी चुनाव लड़ रहे हैं।

lok sabha election 2019: priyanka gandhi ask if she will be contesting from Varanasi in wayanad kerala | प्रियंका गांधी ने कहा- 'कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी कहें तो मैं वाराणसी से चुनाव लड़ने को तैयार'

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का वाराणसी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने को लेकर असमंजस अभी भी बरकार है। वाराणसी सीट से चुनाव लड़ने को लेकर जब प्रियंका गांधी से पूछा गया तब उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी वाराणसी से चुनाव लड़ने के लिए कहते हैं तो मुझे खुशी होगी। 

लोकसभा चुनाव को लेकर प्रियंका गांधी केरल के वायनाड में दो दिवसीय दौरे पर हैं। एएनआई एजेंसी के मुताबिक जब उनसे पूछा गया कि क्या वो वाराणसी से चुनाव लड़ेगी? तब उन्होंने कहा कि 'अगर कांग्रेस अध्यक्ष मुझसे वाराणसी से चुनाव लड़ने को कहते हैं, तो मुझे बहुत खुशी होगी।'


बता दें कि एक इंटरव्यू में जब राहुल गांधी से पूछा गया कि क्या प्रियंका गांधी लोकसभा का चुनाव लड़ेंगी? इस पर राहुल गांधी ने कहा कि देखते हैं, अभी थोड़ी देर सस्पेंस रहने दीजिए। 

केरल में मोदी पर साधा निशाना

इससे पहले कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर शनिवार को निशाना साधते हुए कहा कि अभी की तरह इतनी “कमजोर सरकार” और ‘कमजोर प्रधानमंत्री’ कभी नहीं रहा है। प्रियंका फिलहाल वायनाड में हैं, जहां से उनके भाई एवं पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी चुनाव लड़ रहे हैं।

उन्होंने कहा कि वह जानना चाहती हैं कि क्या सरकार की नीतियों की आलोचना करने वालों की आवाज दबाना ‘‘राष्ट्रवाद’’ है। राहुल उत्तर प्रदेश के अमेठी से भी चुनाव लड़ रहे हैं।

(पीटीआई भाषा एजेंसी से इनपुट)

Web Title: lok sabha election 2019: priyanka gandhi ask if she will be contesting from Varanasi in wayanad kerala