कौशांबी में पीएम मोदी ने कहा, 'नेहरू सरकार में कुंभ में हजारों की मौत हो गई थी, दाग न लगे इसलिए दबा ली गई थी खबर'
By धीरज पाल | Updated: May 1, 2019 14:53 IST2019-05-01T14:47:09+5:302019-05-01T14:53:51+5:30
पीएम मोदी ने कहा कि पहले कुंभ का मेला होता था तो भ्रष्टाचार की बाते सामने आती थीं। इस बार कुंभ का मेला हुआ तो शान से माथा ऊंचा हो गया, भ्रष्टाचार का एक भी आरोप इस बार कुंभ में नहीं लगा।

lok sabha election 2019: PM Narendra Modi Election Rally in kaushambi Prayagraj Jawahar lal neharu updates news
लोकसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रयागराज के कौशांबी जिले में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए यूपी में सपा-बसपा गठबंधन पर हमला बोला। वहीं, उन्होंने कुंभ का जिक्र करते हुए पूर्व पीएम पंडित जवाहर लाल नेहरू की सरकार पर हमला बोला।
पीएम मोदी ने कहा कि जब पंडित नेहरू प्रधानमंत्री थे तो वो एक बार कुंभ मेले में आये थे। तब पंचायत से पार्लियामेंट तक कांग्रेस की सरकार थी। तब अव्यवस्था के कारण कुंभ में भगदड़ मच गई थी, हजारों लोग मारे गए थे। लेकिन पंडित नेहरू पर कोई दाग न लग जाए, उसके लिए ये खबर दबा दी गई।
जब पंडित नेहरु प्रधानमंत्री थे तो वो एक बार कुंभ मेले में आये थे। तब पंचायत से पार्लियामेंट तक कांग्रेस की सरकार थी।
— BJP (@BJP4India) May 1, 2019
तब अव्यवस्था के कारण कुंभ में भगदड़ मच गई थी, हजारों लोग मारे गए थे।
लेकिन पंडित नेहरु पर कोई दाग न लग जाए, उसके लिए ये खबर दबा दी गई: पीएम #DeshBoleModiPhirSe
उन्होंने कहा कि उस समय की मीडिया ने भी उन खबरों को दिखाने की हिम्मत नहीं जुटाई थी, उन परिवारों को जिन्होंने अपनों को खोया था उन्हें एक रुपया नहीं मिला, ये सिर्फ भगदड़ नहीं थी, भगदड़ के बाद जो हुआ वो असंवेदनशीलता का जुल्म था।
पीएम मोदी ने कहा कि पहले कुंभ का मेला होता था तो भ्रष्टाचार की बाते सामने आती थीं। इस बार कुंभ का मेला हुआ तो शान से माथा ऊंचा हो गया, भ्रष्टाचार का एक भी आरोप इस बार कुंभ में नहीं लगा। पहले कुंभ में चोरी की शिकायतें आती थीं। इस बार कुंभ में चोरी की भी कोई शिकायत नहीं आई।
उन्होंने कहा कि कुंभ में जिन लोगों ने सफाई की उनके लिए मेरे मन में बहुत सम्मान रहा। उन लोगों ने कुंभ में सफाई के प्रति लोगों की सोच बदल दी। इन सफाई करने वाले भाइयों-बहनों के पैर धोकर मुझे जो पुण्य मिला है, वो मेरी सबसे बड़ी पूंजी है।
पीएम मोदी ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि महामिलावटी लोग जातिवाद, वंशवाद को बढ़ावा देने वाले हैं। ये वही लोग हैं, जिनके लोग या तो बेल पर हैं या जेल में। क्या ऐसे लोग देश का भला कर सकते हैं?: