नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा, 'मोदी की योजना है नौजवानों के लिये पकौड़ा और अमीरों के लिये भगौड़ा'

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 8, 2019 20:51 IST2019-05-08T20:50:58+5:302019-05-08T20:51:20+5:30

लोकसभा चुनाव 2019: तिलक नगर में पश्चिमी दिल्ली से कांग्रेस के प्रत्याशी महाबल मिश्रा के लिये आयोजित एक जनसभा को सम्बोधित करते हुये पंजाब सरकार के मंत्री व कांग्रेस के स्टार प्रचारक नवजोत सिंह सिद्धू  ने कहीं। 

lok sabha election 2019: navjot singh attacks PM narendra modi schemes election rally in west delhi | नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा, 'मोदी की योजना है नौजवानों के लिये पकौड़ा और अमीरों के लिये भगौड़ा'

नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा, 'मोदी की योजना है नौजवानों के लिये पकौड़ा और अमीरों के लिये भगौड़ा'

अगर देश में दोबारा भाजपा की सरकार आयी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बने तो ये निश्चित है कि देश को बर्बाद होने से कोई नहीं बचा सकता है।  ये बातें आज तिलक नगर में पश्चिमी दिल्ली से कांग्रेस के प्रत्याशी महाबल मिश्रा के लिये आयोजित एक जनसभा को सम्बोधित करते हुये पंजाब सरकार के मंत्री व कांग्रेस के स्टार प्रचारक नवजोत सिंह सिद्धू  ने कहीं। 

सिद्धू  ने कहा कि देश को मोदी बर्बाद करने में तुले है। लेकिन मै चुप बैठने वाला नहीं हूं। उन्होंने कहा कि देश में तीन मोदी देश को लूट कर चले गये और चैथा लूट रहा है। मोदी तो देश के दो अमीरों अम्बानी और अडानी का घर भरने में लगे है। उनका लाखों करोड़ो रूपयों का खर्चा माफ किया जा रहा है। 

ये तो निश्चित है कि मोदी अंम्बानी और आड़ानी के हाथों बिक चुके है। देश में किसान कर्ज ना चुका पाने के कारण आत्महत्या कर रहे है, व्यापारी जीएसटी और नोटबंदी के कारण बर्बाद हो रहा है, उनकी दुकाने बंद हो रही है और अम्बानी और अडानी की दुकाने चमक रही है। सिद्धू ने कहा कि अगर मैं आज मोदी के खिलाफ कुछ ना बोला तो आने वाला इतिहास मुझें माफ ना करेगा। उन्होंने कहा कि मोदी ने 270 कुन्टल सोना गिरवी रख कर लाखों रूपये का कर्ज लिया है। 

उन्होंने कहा कि मोदी ने 15-15 लाख रूपये देने का वायदा किया था और करोड़ो युवाओं को रोजगार देने की बात कहीं थी। वो वायदे कहा गये ? जिससे देश में आक्रोश है। अब तो ये शोर है कि देश का प्रधानमंदी नरेन्द्र मोदी चोर है और आकाश से पाताल तक ये शोर है, नरेन्द्र मोदी चोर है। सिद्धू ने कहा कि मोदी की योजना है, पढ़े लिखे नौजवानों के लिये पकौडा और अमीरों के लिये भगौड़ा योजना। 

आज देश में न्यूज खत्म एम टी एन एल, बी एस एन एल, एन टी पी सी और ओ एन जी सी जैसी संस्थायें खत्म होने की कगार पर है। मोदी 2014 में गंगा साफ करने के नाम पर आये थे गंगा का लाल बनकर और 2019 मंे जायेगें राफेल का दलाल बनकर। मोदी ने जमकर खाया भी और अपने अमीर यारों को खिलाया भी। प्रधानमंत्री ने देश के 90 प्रतिशत सरकारी बैकों को लुटवाया है। इन्हीं तमाम मुद्दों पर सिद्वू ने मोदी को बहस की चुनौती दी है। 

इस मौके पर पश्चिमी दिल्ली से कांग्रेस के प्रत्याशी महाबल मिश्रा ने कहा कि आज जो जनता ने प्यार दिया है उससे तो स्पष्ट हैे कि अब जीत निश्चित है। उन्होने कहा कि शिरोमणि अकाली दल दिल्ली के अध्यक्ष परम जीत सिंह सरना और सिख संगत ने कांग्रेस का जो साथ दिया है उसके लिये में आभारी हॅू।

Web Title: lok sabha election 2019: navjot singh attacks PM narendra modi schemes election rally in west delhi