राहुल गांधी का मायावती और अखिलेश पर हमला, कहा- इनका कंट्रोल मोदी जी के हाथ में है
By विकास कुमार | Updated: May 1, 2019 17:59 IST2019-05-01T17:10:28+5:302019-05-01T17:59:05+5:30
राहुल गांधी का यह बयान ऐसे समय में आया है जब प्रियंका गांधी ने कहा है कि कांग्रेस से सपा-बसपा-रालोद गठबंधन को कोई नुकसान नहीं होने वाला है.

राहुल गांधी का मायावती और अखिलेश पर हमला, कहा- इनका कंट्रोल मोदी जी के हाथ में है
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बाराबंकी में बसपा सुप्रीमो मायावती और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधा है.
उन्होंने रैली में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मायावती और अखिलेश का नियंत्रण नरेन्द्र मोदी के हाथ में है. पीएम इन पर दबाव डाल सकते हैं लेकिन मुझ पर नहीं डाल सकते.
राहुल गांधी का यह बयान ऐसे समय में आया है जब प्रियंका गांधी ने कहा है कि कांग्रेस से सपा-बसपा-रालोद गठबंधन को कोई नुकसान नहीं होने वाला है.
Congress President Rahul Gandhi, in Barabanki: Mayawati Ji aur Akhilesh Yadav Ji ka controller Narendra Modi Ji ke haath mein hai. Yeh yaad rakhiye ki Narendra Modi ji mujh par dabaav nahi daal sakte. Modi Ji, BSP- SP par dabaav daal sakte hain. pic.twitter.com/RtArDKDuvu
— ANI UP (@ANINewsUP) May 1, 2019
राहुल गांधी का यह सपा-बसपा पर पहला हमला है. इसके पहले मायावती और अखिलेश यादव कांग्रेस की राजनीतिक रणनीति पर सवाल उठाते रहे हैं. मायावती ने हाल ही में कांग्रेस पार्टी को अहंकारी बताया था.