लोकसभा चुनाव 2019: जानिए साल 2014 के आम चुनाव का एग्जिट पोल और वास्‍तविक चुनाव परिणाम क्‍या रहा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 19, 2019 05:22 PM2019-05-19T17:22:27+5:302019-05-19T17:54:12+5:30

साल 2019 आम चुनाव के नतीजे 23 मई को घोषित होंगे। लोकसभा चुनाव 2014 में बीजेपी पूर्ण बहुमत से सत्ता में आई थी। अगर पिछले आम चुनाव के एग्जिट पोल की बात करें तो महज एक सर्वे ने बीजेपी को बहुमत दिया था।

Lok sabha election 2019 last year Exit Polls 2014 facts actual result analytics and | लोकसभा चुनाव 2019: जानिए साल 2014 के आम चुनाव का एग्जिट पोल और वास्‍तविक चुनाव परिणाम क्‍या रहा

LOK SABHA ELECTION 2019: Exit Polls 2014 actual result analytics and

लोकसभा चुनाव के सातवें व अंतिम चरण के समाप्त होने के कुछ देर बाद न्यूज चैनलों के जरिए फाइनल एग्जिट पोल आने शुरू हो जाएंगे। वहीं, साल 2019 आम चुनाव के नतीजे 23 मई को घोषित होंगे। पिछले लोकसभा चुनाव 2014 में बीजेपी ने पूर्ण बहुमत में सत्ता में आई थी। लेकिन एग्जिट पोल में महज एक सर्वे ने बीजेपी को बहुमत दिया था। 

आइये हम आपको बताते हैं कि साल 2014 के आम चुनाव में एग्जिट पोल के नतीजे और वास्‍तविक चुनाव परिणाम क्‍या रहा...

साल 2014 लोकसभा चुनाव के एग्जिट पोल:

चैनलबीजेपी+(NDA)कांग्रेस+ (UPA) अन्य
टाइम्स नाउ+ORG  249    148  146
इंडिया टुडे+CICERO   261-283 110-120 150-162
एबीपी न्यूज+नीलसन 281  97  165
सीएनएन-आईबीएन+CSDS270-282 92-102  159-181
इंडिया टीवी+CVoter289  101 153
न्यूज 24+ टुडेज चाणक्य 340 ± 14 70 ± 9133 ± 11

टाइम्स नाउ+ORG के एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए को 249 सीटें मिलने की संभावना जताई गई थी। वहीं, कांग्रेस को 148 सीटें और अन्य को 146 सीटें मिलने की संभावना जताई गई थी। इंडिया टुडे+CICERO के एग्जिट पोल के मुताबिक एनडीए को 261-283 सीटें मिलने की संभावना जताई गई थी। वहीं, कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूपीए को 110-120 सीटें मिलने की संभावना जताई गई थी। 

न्यूज 24+ टुडेज चाणक्य के एग्जिट पोल में बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए को 340 ± 14 सीटें मिलने की संभावना जताई गई थी। वहीं, यूपीए को  70 ± 9 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया था। 

साल 2014 लोकसभा चुनाव का परिणाम  

साल 2014 आम चुनाव के परिणाम 16 मई को घोषित किये गये थे। 336 सीटों के साथ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) सबसे बड़ा दल और 282 सीटों के साथ भारतीय जनता पार्टी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी। संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) ने 89 सीटों पर और कांग्रेस ने 44 सीटों पर जीत हासिल की थी। 

English summary :
2014 General Elections Exit Poll :after the end of the seventh and final phase of the Lok Sabha elections 2019, the final exit polls will start coming out through the news channels. At the same time, the results of the year 2019 general elections will be announced on May 23. Let us tell you that the result of the exit poll and the actual election results in the 2014 general elections ...


Web Title: Lok sabha election 2019 last year Exit Polls 2014 facts actual result analytics and