लोकसभा चुनाव 2019: 542 सीटों के लिए मतदान खत्म, कुछ देर में आएंगे EXIT POLLS

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 19, 2019 06:09 PM2019-05-19T18:09:09+5:302019-05-19T18:09:09+5:30

लोकसभा चुनाव 2019 के आखिरी चरण का मतदान संपन्न हो गया है। कुछ देर में एग्जिट पोल्स आने शुरू हो जाएंगे।

lok sabha election 2019 last phase voting end exit polls live updates prediction headlines | लोकसभा चुनाव 2019: 542 सीटों के लिए मतदान खत्म, कुछ देर में आएंगे EXIT POLLS

इस बार लोकसभा चुनाव 11 अप्रैल से 19 मई के बीच 7 चरणों में हुआ।

Highlights पिछले छह चरणों में औसतन 66.88 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। एग्जिट पोल्स में मतदाताओं से बातचीत के आधार पर चुनावी परिणामों का अनुमान लगाया जाता है।

लोकसभा के सातवें चरण में 59 सीटों पर मतदान प्रक्रिया समाप्त हो गई है। अब कुछ देर में ही विभिन्न न्यूज चैनल्स एग्जिट पोल्स लेकर आ रहे हैं।  मतगणना 23 मई को होगी। एग्जिट पोल्स में मतदाताओं से बातचीत के आधार पर चुनावी परिणामों का अनुमान लगाया जाता है। कई बार एग्जिट पोल्स सटीक साबित होते हैं लेकिन कई बार असली नतीजे एग्जिट पोल्स को धाराशायी कर देते हैं।

सातवें चरण में पंजाब में 13, उत्तर प्रदेश में 13, पश्चिम बंगाल में नौ, बिहार और मध्य प्रदेश में आठ-आठ, हिमाचल प्रदेश में चार, झारखंड में तीन और चंडीगढ़ की एकमात्र लोकसभा सीट पर मतदान हुआ।  लोकसभा चुनाव के पिछले छह चरणों में औसतन 66.88 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। 

बता दें कि इस बार लोकसभा चुनाव 11 अप्रैल से 19 मई के बीच 7 चरणों में हुआ। पहले चरण में 11 अप्रैल को बीस राज्यों की 91 सीटों, दूसरे चरण में 18 अप्रैल को तेरह राज्यों की 97 सीटों पर, तीसरे चरण में तेईस अप्रैल को 14 राज्यों की 115 सीटों, चौथे चरण 29 अप्रैल को नौ राज्यों की 71 सीटों, पांचवें चरण में छह मई को 7 राज्यों की 51 सीटों, छठे चरण में बारह मई को 7 राज्यों की 59 सीटों और सातवें व आखिरी चरण में उन्नीस मई को 59 सीटों पर वोटिंग हुई।

English summary :
In the seventh phase of the Lok Sabha, the polling process has ended in 59 seats. Now in a while, various news channels are coming with exit polls. Counting will take place on May 23.


Web Title: lok sabha election 2019 last phase voting end exit polls live updates prediction headlines