कविता खन्ना ने गुरदासपुर से उम्मीदवारी पर बीजेपी को लताड़ा, कहा- पार्टी ने उनसे पूछा भी नहीं

By विकास कुमार | Updated: April 27, 2019 12:34 IST2019-04-27T12:25:23+5:302019-04-27T12:34:24+5:30

मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा, "मैं समझती हूँ कि पार्टी को उम्मीदवार तय करने का पूरा अधिकार है. लेकिन जिस तरीके से मुझे पार्टी में दरकिनार कर के यह फैसला लिया गया है ये गलत है. इससे लगता है कि पार्टी में मेरा कोई महत्व नहीं है."

lok sabha election 2019: Kavita Khanna says BJP didn't ask her about gurudaspur seat in punjab | कविता खन्ना ने गुरदासपुर से उम्मीदवारी पर बीजेपी को लताड़ा, कहा- पार्टी ने उनसे पूछा भी नहीं

कविता खन्ना ने गुरदासपुर से उम्मीदवारी पर बीजेपी को लताड़ा, कहा- पार्टी ने उनसे पूछा भी नहीं

Highlightsबीजेपी के नेताओं का कहना है कि सनी देओल की छवि राष्ट्रवादी की है और इसका पार्टी को फायदा मिलेगा. विनोद खन्ना की पत्नी कविता खन्ना ने पार्टी की तरफ से पूछे नहीं जाने पर अपना गहरा असंतोष जाहिर किया है.

सनी देओल ने हाल ही में बीजेपी ज्वाइन किया है. पार्टी ने उसी दिन गुरदासपुर से इनकी उम्मीदवारी का एलान कर दिया था. पंजाब के गुरदासपुर सीट से बीजेपी की तरफ से 2014 में स्वर्गीय अभिनेता विनोद खन्ना ने चुनाव लड़ा था.

लेकिन 2017 में उनकी मृत्य के बाद हुए उपचुनाव में यह सीट कांग्रेस के खाते में चली गई थी. अब विनोद खन्ना की पत्नी कविता खन्ना ने पार्टी की तरफ से पूछे नहीं जाने पर अपना गहरा असंतोष जाहिर किया है. 

उन्होंने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा, "मैं समझती हूँ कि पार्टी को उम्मीदवार तय करने का पूरा अधिकार है. लेकिन जिस तरीके से मुझे पार्टी में दरकिनार कर के यह फैसला लिया गया है ये गलत है. इससे लगता है कि पार्टी में मेरा कोई महत्व नहीं है."



उन्होंने इसके साथ ही कहा कि वो पीएम मोदी का समर्थन करती रहेंगी. कविता खन्ना ने कहा कि उनका इसे व्यक्तिगत मुद्दा बनाने का कोई इरादा नहीं है.



बीजेपी के नेताओं का कहना है कि सनी देओल की छवि राष्ट्रवादी की है और इसका बीजेपी को फायदा मिलेगा. 

Web Title: lok sabha election 2019: Kavita Khanna says BJP didn't ask her about gurudaspur seat in punjab