बीजेपी के इस सहयोगी दल को एग्जिट पोल पर नहीं है भरोसा, कहा- 'ये एग्जिट पोल राय थोपने के बारे में था'

By भाषा | Updated: May 21, 2019 03:07 IST2019-05-21T03:07:48+5:302019-05-21T03:07:48+5:30

पलानीस्वामी ने भरोसा जताया कि उनकी पार्टी एवं उसके सहयोगी राज्य की सभी सीटों और पुडुचेरी की एक सीट पर जीत दर्ज करेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि ये एग्जिट पोल “राय थोपने के” बारे में ज्यादा थे।

lok sabha election 2019 exit poll cm k palaniswami says exit polls are thrusted opinion | बीजेपी के इस सहयोगी दल को एग्जिट पोल पर नहीं है भरोसा, कहा- 'ये एग्जिट पोल राय थोपने के बारे में था'

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlightsद्रमुक अध्यक्ष एम के स्टालिन ने कहा कि वह इन पूर्वानुमानों को गंभीरता से नहीं लेते और जनादेश को जानने के लिए तीन दिन का इंतजार करेंगे। स्टालिन ने कहा, “ऐसी बैठकें परिणाम जानने के बाद ही उपयोगी होंगी। हम इंतजार कर रहे हैं।” 

 तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के.पलानीस्वामी ने अन्नाद्रमुक के खराब प्रदर्शन का अनुमान जताने वाले एग्जिट पोल को गैर जरूरी बताते हुए सोमवार को कहा कि 2016 में उनके हारने के संबंध में व्यक्त किए गए इसी प्रकार के पूर्वानुमानों को वह खुद गलत साबित कर चुके हैं। पलानीस्वामी ने भरोसा जताया कि उनकी पार्टी एवं उसके सहयोगी राज्य की सभी सीटों और पुडुचेरी की एक सीट पर जीत दर्ज करेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि ये एग्जिट पोल “राय थोपने के” बारे में ज्यादा थे।

उन्होंने कहा, “2016 में (विधानसभा चुनावों) भी, ऐसे एग्जिट पोल किए गए थे और उनमें कहा गया था कि सलेम में अन्नाद्रुमक केवल तीन सीट जीत पाएगी और मैं भी हार जाऊंगा (सलेम में एडाप्पडी सीट से)।” उन्होंने कहा, “लेकिन मैं 42,000 मतों के अंतर से जीता था जबकि अन्नाद्रमुक ने तीन (एग्जिट पोल के मुताबिक) की बजाए 10 सीट जीतीं थीं।”

अन्नाद्रमुक नेता ने कहा, “यही हैं एग्जिट पोल। वे राय थोपने जैसे हैं।” साथ ही उन्होंने दावा किया कि इस बार भी पूर्वानुमान गलत साबित होंगे। वहीं द्रमुक अध्यक्ष एम के स्टालिन ने कहा कि वह इन पूर्वानुमानों को गंभीरता से नहीं लेते और जनादेश को जानने के लिए तीन दिन का इंतजार करेंगे।

हालांकि एग्जिट पोल में उनकी पार्टी के बेहतर प्रदर्शन का अनुमान जताया गया है। लोकसभा चुनावों के परिणाम 23 मई को घोषित होंगे। सोनिया गांधी की ओर से चुनाव के बाद के परिदृश्य पर चर्चा करने के लिए मतगणना के दिन बुलाई गई विपक्षी पार्टियों की बैठक की खबर के बारे में पूछने पर स्टालिन ने कहा, “किसने आपसे कहा कि 23 मई को बैठक है? ऐसी खबरें बस मीडिया में आती हैं।” साथ ही उन्होंने कहा कि बृहस्पतिवार की शाम तक नतीजे पता चल ही जाएंगे। स्टालिन ने कहा, “ऐसी बैठकें परिणाम जानने के बाद ही उपयोगी होंगी। हम इंतजार कर रहे हैं।” 

Web Title: lok sabha election 2019 exit poll cm k palaniswami says exit polls are thrusted opinion