लोकसभा चुनाव 2019: शिव सेना नेता संजय राउत को EC ने थमाया नोटिस, कन्हैया कुमार पर की थी टिप्पणी

By भाषा | Updated: April 3, 2019 20:05 IST2019-04-03T19:29:24+5:302019-04-03T20:05:46+5:30

lok sabha election 2019: election commission notice to shiv sena leader sanjay raut for comments on kanhaiya kumar | लोकसभा चुनाव 2019: शिव सेना नेता संजय राउत को EC ने थमाया नोटिस, कन्हैया कुमार पर की थी टिप्पणी

लोकसभा चुनाव 2019: शिव सेना नेता संजय राउत को EC ने थमाया नोटिस, कन्हैया कुमार पर की थी टिप्पणी

शिवसेना सांसद संजय राउत ने बुधवार को कहा कि ऐसे लोगों को संसद में प्रवेश करने की अनुमति नहीं मिलनी चाहिए जिन पर देशद्रोह जैसे गंभीर आरोप हैं। शिवसेना नेता को उनकी इस टिप्पणी के लिए चुनाव आयोग ने नोटिस जारी किया है कि बिहार में बेगूसराय निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा चुनाव लड़ रहे भाकपा उम्मीदवार कन्हैया कुमार को किसी भी कीमत पर हराया जाना चाहिए। 

उन्होंने यहां पीटीआई से बातचीत करते हुए कहा कि ऐसे गंभीर आरोप तभी लगाए जाने चाहिए जब इसके लिए ठोस सामग्री हो। राज्यसभा सदस्य राउत ने कहा कि देशद्रोह जैसे गंभीर प्रकृति के मामले तभी होने चाहिए जब गंभीर गलती को साबित करने के लिए पर्याप्त जानकारी हो। 

जब सरकार किसी के खिलाफ इस तरह का रुख अपनाती है, तो चुनाव आयोग और उच्चतम न्यायालय को संज्ञान लेना चाहिए तथा ऐसे व्यक्तियों को संसद में प्रवेश करने की अनुमति नहीं देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पाटीदार आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल को चुनाव लड़ने से रोक दिया गया है और वही नियम कन्हैया कुमार के लिए क्यों नहीं लागू किया गया है। राउत ने कहा कि व्यक्ति की जाति, धर्म, विचारधारा या पार्टी कुछ भी हो लेकिन यदि अगर राजद्रोह का आरोप लगाया जाता है, तो ऐसे लोगों को संसद में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए। 

मुंबई के जिला निर्वाचन अधिकारी ने कन्हैया कुमार के खिलाफ टिप्पणी को लेकर सोमवार को राउत को नोटिस दिया। शिवसेना के मुखपत्र 'सामना' के कार्यकारी संपादक राउत ने अपने साप्ताहिक कॉलम में लिखा था कि कन्हैया कुमार को हराया जाना चाहिए, भले ही केंद्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को यह सुनिश्चित करने के लिए ‘‘ईवीएम के साथ छेड़छाड़’’ करनी पड़े। नोटिस के बारे में पूछने पर राउत ने कहा कि वह आने वाले समय में इसका जवाब देंगे। 

English summary :
Shiv Sena MP Sanjay Raut said on Wednesday that such people should not get permission to enter parliament, which are serious allegations like treason.


Web Title: lok sabha election 2019: election commission notice to shiv sena leader sanjay raut for comments on kanhaiya kumar