40 विधायकों के संपर्क में होने के पीएम मोदी के दावे पर भड़की TMC, कहा- चुनाव आयोग से करेंगे पीएम की शिकायत

By धीरज पाल | Updated: April 29, 2019 17:36 IST2019-04-29T17:36:38+5:302019-04-29T17:36:38+5:30

लोकसभा चुनाव 2019: पीएम मोदी ने कहा कि पश्चिम बंगाल के लोगों के साथ विश्वासघात करने वाली दीदी, बस इतना समझ लो, ये देश की जनता गलती माफ कर सकती है लेकिन विश्वासघात को माफ नहीं कर सकती।

lok sabha election 2019: Derek O'Brien, TMC on PM's remark "40 TMC MLAs in contact with me complain EC Horse trading | 40 विधायकों के संपर्क में होने के पीएम मोदी के दावे पर भड़की TMC, कहा- चुनाव आयोग से करेंगे पीएम की शिकायत

40 विधायकों के संपर्क में होने के पीएम मोदी के दावे पर भड़की TMC, कहा- चुनाव आयोग से करेंगे पीएम की शिकायत

Highlightsटीएमसी विधायक डेरेक ओ ब्रायन ने पीएम मोदी को बताया 'एक्सपायरी बाबू''हॉर्स ट्रेडिंग' के आरोप में चुनाव आयोग से करेंगे शिकायत  

लोकसभा चुनाव को लेकर पश्चिम बंगाल में सोमवार (29 अप्रैल) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीएम ममता बनर्जी हमला बोलते हुए दावा किया था कि टीएमसी (TMC) के 40 विधायक बीजेपी के संपर्क में हैं। उनके इस बयान को लेकर टीएमसी विधायक डेरेक ओ ब्रायन ने पीएम मोदी पर 'खरीद-फरोख्त' का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर वो चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज करेंगे। 

तृणमूल कांग्रेस (TMC) के विधायक डेरेक ओ ब्रायन ने ट्वीट करते हुए कहा कि 'एक्सपायरी बाबू पीएम, आपके साथ कोई भी नहीं जाएगा, यहां तक कि 1 काउंसलर भी। आप चुनाव प्रचार कर रहे हैं या हॉर्स ट्रेडिंग (खरीद-फरोख्त)। आज हम इस बारे में चुनाव आयोग के पास शिकायत करने जा रहे हैं। हमारा आरोप है कि वो हॉर्स ट्रेडिंग कर रहे हैं।'

जानिए पीएम मोदी ने क्या कहा था 

पीएम मोदी ने सेरमपुर में रैली में जनता को संबोधित करते हुए कहा था कि दीदी आपकी जमीन खिसक चुकी है। पीएम मोदी ने दावा किया टीएमसी (TMC) के 40 विधायक बीजेपी के संपर्क में हैं। पीएम मोदी ने कहा कि 23 मई को जब नतीजे आएंगे तो आपके (ममता बनर्जी) विधायक आपको छोड़कर भाग जाएंगे।
 


'विश्वासघात को माफ नहीं कर सकती जनता'

जनता को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि पश्चिम बंगाल के लोगों के साथ विश्वासघात करने वाली दीदी, बस इतना समझ लो, ये देश की जनता गलती माफ कर सकती है लेकिन विश्वासघात को माफ नहीं कर सकती। दीदी, आपकी जमीन खिसक चुकी है और दीदी देख लेना कि जब 23 तारीख को जब नतीजे आएंगे और जब चारों तरफ कमल खिलेगा तो तुम्हारे विधायक भी आपको छोड़कर भाग जाएंगे दीदी। आज भी आपके 40 विधायक हमारे संपर्क में हैं। दीदी आपका बचना मुश्किल है क्योंकि आपने विश्वासघात किया है।
 

Web Title: lok sabha election 2019: Derek O'Brien, TMC on PM's remark "40 TMC MLAs in contact with me complain EC Horse trading