लोकसभा चुनावः पांच पड़ाव खत्म, 424 सीट पर मतदान संपन्न, अब केवल 118 पर चुनाव बाकी

By सतीश कुमार सिंह | Updated: May 7, 2019 13:50 IST2019-05-07T13:50:38+5:302019-05-07T13:50:38+5:30

पांचवें चरण के साथ ही 543 सीट में से 424 सीट पर चुनाव खत्म हो गए। अब शेष 118 सीट पर 12 मई (छठा चरण) और 19 मई (7वां चरण) को मतदान होंगे। इसके साथ ही 23 मई को मतगणना होगी।

lok sabha election 2019 Campaigning is gainig momentum for the sixth and seventh phases of Lok Sabha polls. | लोकसभा चुनावः पांच पड़ाव खत्म, 424 सीट पर मतदान संपन्न, अब केवल 118 पर चुनाव बाकी

अब शेष 118 सीट पर 12 मई (छठा चरण) और 19 मई (7वां चरण) को मतदान होंगे।

Highlightsअभी दो चरण के चुनाव बाकी है। इसके बाद 17वीं लोकसभा के लिए मतदान संपंन्न हो जाएंगे।छठे चरण में दिल्ली की 7 सीट और हरियाणा की 10 सीटों पर चुनाव होंगे, मतदान 12 मई को।

लोकसभा चुनाव अंतिम दौर में है। लोकसभा चुनाव 2019 में अभी तक 5 चरण के मतदान संपंन्न हो गए। पांचवें चरण के साथ ही 543 सीट में से 424 सीट पर चुनाव खत्म हो गए। अब शेष 118 सीट पर 12 मई (छठा चरण) और 19 मई (7वां चरण) को मतदान होंगे।

इसके साथ ही 23 मई को मतगणना होगी। इसके साथ ही उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई। अभी दो चरण के चुनाव बाकी है। इसके बाद 17वीं लोकसभा के लिए मतदान संपंन्न हो जाएंगे।

प्रथम चरण 11 अप्रैल को, अंतिम चरण 19 मई को


पहला चरण में 91 सीटों पर, दूसरे चरण में 96 सीटों पर, तीसरे चरण में सबसे ज्यादा 115 सीटों पर, चौथे चरण में 71 सीटों पर और पांचवें चरण में सबसे कम 51 सीटों पर वोटिंग हो चुकी है। छठे चरण में 59 और 7वें चरण में 59 सीट पर मतदान बाकी है। यानी अब कुल 118 सीटों पर वोटिंग होना बाकी है। तमिलनाडु की वेल्लौर सीट पर चुनाव स्थगित कर दिया गया था और अभी चुनाव की तारीख का एलान नहीं हुआ है। इन पांच चरणों में कई राज्य ऐसे भी हैं जहां चुनाव खत्म हो चुका है। 

छठे चरण में दिल्ली की 7 सीट और हरियाणा की 10 सीटों पर चुनाव

लोकसभा चुनाव के छठे चरण में अब बिहार की 8 सीटों पर, हरियाणा की सभी 10 सीटों पर, झारखंड की 4 सीटों पर, मध्य प्रदेश की 8 सीटों पर, उत्तर प्रदेश की सबसे ज्यादा 14 सीटों पर, पश्चिम बंगाल की 8 सीटों पर और दिल्ली की सभी 7 सीटों पर वोट डाले जाएंगे।

7वें चरण में उत्तर प्रदेश और पंजाब की13-13 सीट

लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में बिहार की 8 सीटों पर, हिमाचल प्रदेश की सभी 4 सीटों पर, झारखंड की 3 सीटों पर, मध्य प्रदेश की 8 सीटों पर, पंजाब की सभी 13 सीटों पर, उत्तर प्रदेश की 13 सीटों पर, पश्चिम बंगाल की 9 सीटों और चंडीगढ़ (एक सीट) पर वोटिंग होगी।

किन-किन राज्यों में पूरा हो चुका है चुनाव?

अबतक पांच चरणों के चुनाव में आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, असम, छत्तीसगढ़, गोवा, गुजरात, जम्मू-कश्मीर, कर्नाटक, केरल, महाराष्ट्र, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, ओडिशा,राजस्थान, सिक्किम, तमिलनाडु, तेलंगाना, त्रिपुरा, उत्तराखंड, अंडमान-निकोबार, दादर-नगर हवेली, दमन एंड दीव, लक्षद्वीप और पुडुचेरी में वोटिंग खत्म हो चुकी है।

Web Title: lok sabha election 2019 Campaigning is gainig momentum for the sixth and seventh phases of Lok Sabha polls.