भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने हिमाचल प्रदेश की सभी चार लोकसभा सीटों पर जीत का परचम फहराया है। बीजेपी ने राज्य की शिमला, हमीरपुर सहित मंडी और कांगड़ा में जीत हासिल की है। मंडी से बीजेपी के उम्मीदवार रामस्वरूप ने कांग्रेस के आश्रय शर्मा को मात दी। वहीं, कांगड़ा में किशन कुमार ने कांग्रेस के पवन काजल को हराया।
शिमला से बीजेपी प्रत्याशी सुरेश कश्यप ने अपने प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के धनी राम शांडिल को हराया। वहीं, हमीरपुर से बीजेपी के अनुराग ठाकुर जीत हासिल करने में सफल रहे। अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस के रामलाल ठाकुर को हराया। बता दें कि लोकसभा चुनाव-2019 के आ रहे नतीजों के अनुसार देश भर में एक बार फिर मोदी लहर दिखाई दे रही है। राजस्थान में भी बीजेपी ने 10 सीटों पर कब्जा जमा लिया है।