बीजेपी में एकबार फिर 'धमकी' ने किया असर? नहीं कटा साक्षी महाराज और दुष्यंत सिंह का टिकट

By आदित्य द्विवेदी | Updated: March 22, 2019 12:11 IST2019-03-21T22:22:03+5:302019-03-22T12:11:26+5:30

राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे अपने बेटे दुष्यंत सिंह को टिकट दिलवाने में कामयाब रही हैं वहीं बीजेपी सांसद साक्षी महाराज का टिकट कटने की आशंका को देखते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष को पत्र लिखना काम कर गया है।

Lok Sabha election 2019: BJP Pressure Politics Sakshi Maharaj and dushyant singh ticket continue | बीजेपी में एकबार फिर 'धमकी' ने किया असर? नहीं कटा साक्षी महाराज और दुष्यंत सिंह का टिकट

बीजेपी में एकबार फिर 'धमकी' ने किया असर? नहीं कटा साक्षी महाराज और दुष्यंत सिंह का टिकट

Highlightsभारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए 184 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है।राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे अपने बेटे दुष्यंत सिंह को टिकट दिलवाने में कामयाब रही हैंबीजेपी सांसद साक्षी महाराज का टिकट कटने की आशंका को देखते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष को पत्र लिखना काम कर गया है।

भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए 184 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। इस लिस्ट में कई लोगों का टिकट कट जाने से उन्हें निराशा हाथ लगी है तो कई लोगों की दबाव की राजनीति एकबार फिर काम कर गई है। राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे अपने बेटे दुष्यंत सिंह को टिकट दिलवाने में कामयाब रही हैं वहीं बीजेपी सांसद साक्षी महाराज का टिकट कटने की आशंका को देखते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष को पत्र लिखना काम कर गया है। दुष्यंत सिंह बारां-झालावाड़ से सांसद हैं और साक्षी महाराज उत्तर प्रदेश के उन्नाव से सांसद हैं।

वसुंधरा राजे का केंद्रीय नेतृत्व पर दबाव

वसुंधरा राजे के पुत्र दुष्यंत सिंह बारां-झालावाड़ से सांसद हैं। इस बार विधानसभा चुनाव में बारां जिले में बीजेपी का सूपड़ा साफ हो गया था। माना जा रहा था कि दुष्यंत सिंह का टिकट कट सकता है। लेकिन बेटे को संकट से उबारने के लिए वसुंधरा राजे ने पूरा जोर लगा दिया। ना सिर्फ केंद्रीय नेतृत्व के सामने लड़ी बल्कि संसदीय क्षेत्र का दौरा भी लगातार कर रही हैं। 

साक्षी महाराज की कारगर धमकी

बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट में साक्षी महाराज को एक बार फिर मैदान में उतारा है। साक्षी महाराज के सामने कांग्रेस की तरफ से पूर्व सांसद अनु टंडन मैदान में हैं। माना जा रहा था कि साक्षी महाराज का टिकट काटा जा सकता है। इन खबरों के बीच साक्षी महाराज ने मंगलवार को बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय को पत्र लिखकर एक बार फिर उन्नाव से टिकट देने का अनुरोध किया था। साक्षी महराज ने कहा, 'मैंने पार्टी को खड़ा किया है, जिसके पीछे मेहनत और पैसा लगाकर पूरे इलाके में सेवा की है। पार्टी कोई और निर्णय लेती है तो इससे कार्यकर्ताओं की भावनाएं आहत होंगी।'

बीजेपी की पहली लिस्ट में यूपी के इन 6 सांसदों का टिकट कटा

संभल- सत्यपाल सैनी की जगह परमेश्वर लाल सैनी को टिकट
शाहजहांपुर- कृष्णा राज की जगह अर्जुन सागर को टिकट
हरदोई- अंशुल वर्मा की जगह जय प्रकाश रावत को टिकट
मिशरिख- अंजु बाला की जगह अशोक रावत को टिकट
आगरा- राम शंकर कठेरिया की जगह एसपी सिंह बघेलको टिकट
फतेहपुर सीकरी- चौधरी बाबू लाल की जगह राजकुमार सिंह को टिकट

English summary :
Lok Sabha Chunav 2019: Bharatiya Janata Party has released the first list of 184 candidates for Lok Sabha elections. Former Rajasthan Chief Minister Vasundhara Raje has been successful in getting ticket for her son Dushyant Singh, while BJP MP Sakshi Maharaj also got ticket to contest election from BJP in the upcoming Lok Sabha Elections 2019 which starts from 11th April and 23rd May is the day Lok Sabha Elections results 2019.


Web Title: Lok Sabha election 2019: BJP Pressure Politics Sakshi Maharaj and dushyant singh ticket continue