लाइव न्यूज़ :

बीजेपी के कार्यकर्ताओं में जब तक हैं प्राण, कश्मीर को भारत से कोई अलग नहीं कर सकता: अमित शाह

By भाषा | Updated: May 9, 2019 20:10 IST

उप्र में सपा बसपा गठबंधन पर हमला बोलते हुये शाह ने कहा कि मोदी जी के डर से बुआ भतीजा इस चुनाव में इकट्ठा हुये हैं ।वर्षों तक एक दूसरे का मुंह तक नहीं देखते थे और अब गले लग रहे हैं ।

Open in App

भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने गुरुवार को विपक्ष पर आरोप लगाते हुये कहा कि राहुल गांधी,उमर अब्दुल्ला, मायावती, अखिलेश यादव कश्मीर को देश से अलग करना चाहते है लेकिन जब तक भाजपा के एक भी कार्यकर्ता के तन में प्राण है कश्मीर को भारत से कोई अलग नहीं कर सकता। सुल्तानपुर में भाजपा प्रत्याशी मेनका गांधी के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करते हुये शाह ने कहा,‘‘ कश्मीर में चुनाव चल रहा था और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा कि कश्मीर में दूसरा प्रधानमंत्री होना चहिये।

क्या ऐसा होना चाहिये? राहुल गांधी, उमर अब्दुल्ला,मायावती और अखिलेश हम आपकी मंशा जानते है कि आप कश्मीर को देश से अलग करना चाहते हो । वैसे तो मोदी दोबारा प्रधानमंत्री बन कर आ रहे है लेकिन अगर कभी भाजपा सत्ता में नहीं भी हुई हो तब भी यह लोग कान खोलकर सुन लें जब तक भाजपा के एक भी कार्यकर्ता के तन में प्राण है कश्मीर को भारत से कोई अलग नहीं कर सकता।’’ उन्होंने कहा,‘‘ कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है यह भारत का मुकुट है कोई भी इसकी तरफ आंख उठा कर नहीं देख सकता ।

आप मोदी को एक बार फिर प्रधानमंत्री बना दें तो हम कश्मीर से धारा 370 हटा देंगे ।'' उन्होंने कहा कि राहुल बाबा कहते है कि देशद्रोह की धारा हटा देगें । जेएनयू में नारे लगे थे ‘भारत तेरे टुकड़े होंगे इंशाअल्लाह, इंशाअल्लाह’, ऐसे नारे लगाने वालों को जेल में डाल दिया गया । राहुल बाबा कान खोल कर सुन लो कि भारत मां के टुकड़े टुकड़े बोलने वाले जेल के अंदर होंगे । देश से एक-एक घुसपैठिये को हटा कर ही दम लेंगे । कामाख्या से लेकर कच्छ तक, कश्मीर से ले कर कन्याकुमारी तक एक-एक घुसपैठिये को चुन चुन कर बाहर निकालेंगे ।

उप्र में सपा बसपा गठबंधन पर हमला बोलते हुये शाह ने कहा कि मोदी जी के डर से बुआ भतीजा इस चुनाव में इकट्ठा हुये हैं ।वर्षों तक एक दूसरे का मुंह तक नहीं देखते थे और अब गले लग रहे हैं । उन्हें लगता है कि इकट्ठा हो जायेंगे तो इनका उद्धार हो जायेगा । इससे पहले संतकबीर नगर में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कहा,‘‘ एक गरीब का बेटा पीएम बना है इसलिये आज डिक्शनरी में कोई गाली नहीं बची होगी जो कांग्रेस, सपा, बसपा नेताओं ने मोदी जी को न दी हो ।

मैं इन नेताओं से कहना चाहता हूं कि आप जितनी गालियों का कीचड़ फैलाओंगे उतनी ही शान से कमल खिलेगा ।’’ संतकबीर नगर में भाजपा प्रत्याशी प्रवीण निषाद के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुये शाह ने कहा कि '' नरेंद्र मोदी को कांग्रेस, मायावती, अखिलेश सब गालियां दे रहे हैं कभी हिटलर कहा जाता है कभी मुसोलिनी कहा जाता है कभी हत्यारा कहा जाता है क्योंकि वह सहन नहीं कर सकते है कि एक गरीब का बेटा प्रधानमंत्री बने । मैं इन नेताओं से कहना चाहता हूं कि आप जितनी गालियों का कीचड़ फैलाओगे उतनी ही शान से कमल खिलेगा ।’’ मायावती कहती है कि मोदी पिछड़ा नहीं है- हां सही है वह पिछड़ा नहीं बल्कि अति पिछड़ा समाज से है । यह हमारे लिये गर्व की बात है कि एक अति पिछड़ा समाज का व्यक्ति देश का प्रधानमंत्री है । उन्होंने कहा ''पुलवामा में हमारे 40 जवान शहीद हुये, पाकिस्तान समझा कि भारत सर्जिकल स्ट्राइक करेगा लेकिन 56 इंच के सीने वाले मोदी ने एयर स्ट्राइक करके पाकिस्तान के परखच्चे उड़ा दिये ।

देश भर में खुशियां मनायी जाने लगी, पटाखे फोड़े जाने लगे । लेकिन एयरस्ट्राइक के बाद राहुल बाबा और बुआ भतीजा के चेहरे लटक गये इनके कार्यालयों में मातम छा गया । इन्हें लगा कि अब उनका वोट बैंक नाराज हो जायेगा । हमारी वायुसेना ने पाकिस्तान के आतंकी मारे तो इनके गुट में क्यों खलबली मच गयी? वो इनके चचेरे ममरे थे क्या? पाकिस्तान से गाली आयेगी तो गोला जायेगा । देश की सुरक्षा के साथ कोई खिलवाड़ नहीं कर सकता। देश को मोदी के अलावा कोई सुरक्षित नहीं कर सकता।''

उन्होंने संतकबीर नगर से भाजपा प्रत्याशी प्रवीण निषाद को जिताने की अपील की । गौरतलब है कि प्रवीण निषाद पिछले उपचुनाव में गोरखपुर सीट से सपा-बसपा गठबंधन के प्रत्याशी के रूप में चुनाव जीते थे लेकिन इस लोकसभा चुनाव से पहले वह भाजपा में शामिल हो गये और संतकबीरनगर से पार्टी के प्रत्याशी के रूप में मैदान में है । इससे पहले सिद्धार्थनगर में शाह ने महागठबंधन पर हमला बोलते हुये कहा था ,‘‘ हमारा तो तय है कि आपने हमें जिताया तो नरेंद्र मोदी जी देश के प्रधानमंत्री बनेंगे, अब महागठबंधन वाले बताये कि गलती से भी उनको मौका मिल गया तो प्रधानमंत्री कौन होगा ।’’

सिद्धार्थनगर से भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि ''राहुल बाबा एंड कम्पनी, बुआ-भतीजा, यह महागठबंधन,मैं इनको पूछना चाहता हूं कि आप लोगो ने:जनता ने: कमल का बटन दबाया तो नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनेगें अब मैं इनको पूछता हूं कि यह गठबंधन जो चुनाव लड़ने जा रहा है बुआ भतीजा, राहुल बाबा आप हमें बताओं कि आपका नेता कौन है। मैं बताता हूं अगर आपने इनको वोट दे दिया तो सोमवार को बहन मायावती प्रधानमंत्री होंगी, मंगलवार को शरद पवार होंगे बुधवार को कोई और होगा । यह लोग अपने स्वार्थ, अपना भ्रष्टाचार छिपाने और अपने परिवार के कारण राजनीति में हैं।'' उन्होंने सपा बसपा और कांग्रेस पर हमला करते हुये कहा कि ''55 साल तक देश में कांग्रेस की सरकार रही, सपा बसपा ने वर्षों तक यूपी में शासन किया, लेकिन कभी गरीबों का भला नहीं किया । मोदी जी ने पांच साल में करीब सात करोड़ महिलाओं को गैस का चूल्हा, आठ करोड़़ गरीबों के घर में शौचालय, 2.5 करोड़ से ज्यादा लोगों को घर दिये ।''

इससे पहले बलरामपुर में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा करते हुये सपा और बसपा पर जाति विशेष का काम करने का आरोप लगाते हुये भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि भाजपा सरकार ने सबका साथ सबका विकास के मंत्र को आगे बढ़ाते हुये बिना किसी की जाति और धर्म पूछे सभी का विकास करने का काम किया । बलरामपुर और श्रावस्ती की जनता को संबोधित करते हुये शाह ने कहा कि ''बुआ और भतीजा पूछते है कि मोदी जी ने क्या किया । हमें तो जुम्मा- जुम्मा पांच साल हुये हैं, आप बताओ आपने पन्द्रह साल में क्या किया है । हम यहां जनता को हिसाब देने आये हैं । सपा-बसपा जातिवादी पार्टियों ने प्रदेश में 15 से 20 साल तक शासन किया, सपा सरकार में एक जाति का काम होता था बसपा सरकार में दूसरी जाति का काम होता था ।भाजपा सरकार ने सबका साथ सबका विकास के मंत्र को आगे बढ़ाते हुये बिना किसी की जाति और धर्म पूछे सभी का विकास करने का काम किया ।''

उन्होंने कहा कि ''कांग्रेस, सपा और बसपा के शासन में गरीब पैसों के अभाव में इलाज नहीं करा पाते थे । मोदी जी आयुष्मान भारत योजना लाए और सिर्फ चार महीने में इस योजना से करीब 24.80 लाख लोगों का इलाज मुफ्त कराया, गरीब को जीने का अधिकार दिया । इसी लिये गरीब मन से प्रार्थना करता है कि मोदी जी फिर से प्रधानमंत्री बन जायें । उन्होंने कहा कि केंद्र में जब सोनिया मनमोहन की सरकार थी तब बुआ भतीजा उनको समर्थन करते थे तो उन्होंने उप्र को तीन लाख तीस हजार करोड़ रूपये दिये थे । मोदी जी पूर्ण बहुमत के साथ प्रधानमंत्री बने तो उन्होंने उप्र को 10 लाख 27 हजार करोड़ रूपये से भी ज्यादा धनराशि दी । '' शाह ने कहा कि उप्र में पहले भूमाफिया गरीबों की जमीन हड़प लेते थे लेकिन सपा बसपा की सरकारें कुछ नहीं कर पाती थीं ।

उप्र में योगी सरकार ने गरीबों की भूमि को संरक्षित करने का काम किया । प्रदेश में अवैध कत्लखाने पर रोक लगाकर गौमाता को बचाने का काम भाजपा सरकार ने किया है । उप्र में पहले गुंडे पुलिस वालों को डराते थे लेकिन आज गुंडे पुलिस वालों से डरने लगे हैं । योगी सरकार ने एंटी स्कवायड बनाकर माता बहनों को सुरक्षित करने का काम किया है । उन्होंने कहा कि 'हमारे लिये देश की सुरक्षा सर्वोपरि है, अगर पाकिस्तान से गोली आयेगी तो हमारे यहां से गोला जायेगा, ईंट का जवाब पत्थर से दिया जायेगा ।'' शाह ने श्रावस्ती इलाके में किसानों, शौचालय, उज्जवला योजना तथा जिले के विकास कार्यों के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी । 

टॅग्स :लोकसभा चुनावअमित शाहभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)
Open in App

संबंधित खबरें

भारत'अमित शाह ने बंगाल में राष्ट्रपति शासन का आधार तैयार करने के लिए SIR का इस्तेमाल किया', ममता बनर्जी ने लगाया आरोप

भारतनूरा कुश्ती या भड़ास निकालने का सही समय, महायुति में मारामारी

भारतगृह मंत्री अमित शाह से मिले सम्राट चौधरी, और अधिक मजबूती से काम करेगी NDA सरकार

भारतConstitution Day 2025: 'मजबूत राष्ट्र के निर्माण का मार्ग प्रशस्त करता है संविधान', अमित शाह ने संविधान दिवस की दी शुभकामनाएं

भारतकुरुक्षेत्र में भगवान कृष्ण के पवित्र शंख को समर्पित स्मारक 'पांचजन्य' का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई