शाह ने कहा, मैं पूरी तरह से आश्वस्त हूं कि भाजपा बहुमत का आंकड़ा पार कर गई है, 300 सीट पार करेगी
By भाषा | Updated: May 15, 2019 15:26 IST2019-05-15T15:26:38+5:302019-05-15T15:26:38+5:30
शाह ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं पूरी तरह से आश्वस्त हूं कि भाजपा पांचवें और छठे चरण के मतदान के बाद बहुमत का आंकड़ा पार कर गई है। सातवें चरण के बाद पार्टी 300 सीटों के पार होने वाली है।’’ सातवें चरण के लिए मतदान 19 मई को होना है।

उन्होंने विपक्षी दलों की प्रस्तावित बैठक पर यह कहते हुए चुटकी ली कि यह बैठक विपक्ष का नेता चुनने के लिए होगी।
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने बुधवार को विश्वास व्यक्त किया कि उनकी पार्टी लोकसभा चुनाव के छठे चरण के मतदान के बाद बहुमत का आंकड़ा पार कर गई है साथ ही उन्होंने विपक्षी दलों की प्रस्तावित बैठक पर यह कहते हुए चुटकी ली कि यह बैठक विपक्ष का नेता चुनने के लिए होगी।
शाह ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं पूरी तरह से आश्वस्त हूं कि भाजपा पांचवें और छठे चरण के मतदान के बाद बहुमत का आंकड़ा पार कर गई है। सातवें चरण के बाद पार्टी 300 सीटों के पार होने वाली है।’’ सातवें चरण के लिए मतदान 19 मई को होना है।
मैंने पूरे देश का दौरा किया है और बंगाल में जो जनसमर्थन देखा है उस आधार पर कह सकता हूँ कि छठे चरण के बाद ही भाजपा अकेले पूर्ण बहुमत का आंकड़ा पार कर चुकी है।
— Chowkidar Amit Shah (@AmitShah) May 15, 2019
और अंतिम चरण के बाद भाजपा अकेले 300से अधिक सीटें जीत कर मोदी जी के नेतृत्व में प्रचंड बहुमत की NDA सरकार बनाने वाली है। pic.twitter.com/Gf6jjvAvso
किसी भी पार्टी को बहुमत के लिए 272 सीटें चाहिए। शाह ने विपक्षी नेताओं की प्रस्तावित बैठक तथा टीआरएस जैसी पार्टियों के संघीय मोर्चा बनाने के कदम का मखौल उड़ाते हुए कहा कि इस प्रकार की बैठकों से भाजपा पर असर नहीं पड़ता। उसकी सीटें घटने नहीं जा रही हैं।
उन्होंने कहा कि वे विपक्ष का नेता चुनने के लिए मुलाकात करने वाले होंगे। साथ ही कहा कि इस बार के परिणामों में भी किसी पार्टी को इतनी संख्या में सीटें नहीं मिलेंगी कि वह विपक्ष का नेता चुन सके।
ममता दीदी ने सार्वजनिक रूप से बोला था कि मैं बदला लूँगी। मैं चुनाव आयोग से पूछना चाहता हूँ कि आपने इसका संज्ञान क्यों नहीं लिया?
— Chowkidar Amit Shah (@AmitShah) May 15, 2019
अगर ममता दीदी सोचती हैं कि वो हिंसा का कीचड़ फैलाकर चुनाव जीत जायेंगी तो मैं उनको कहना चाहता हूँ आप जितना हिंसा का कीचड़ फैलाओगी कमल उतना ही खिलेगा। pic.twitter.com/W4RR1tFptq