लोकसभा चुनाव: भदोही सीट से बीजेपी प्रत्याशी रमेश बिंद ने दिया विवादित बयान, शिकायत दर्ज
By भाषा | Updated: April 30, 2019 21:20 IST2019-04-30T21:20:03+5:302019-04-30T21:20:03+5:30

lok sabha election 2019: BJP candidate ramesh bind controversial statement complaint registered at bhadohi lok sabha seat
भदोही लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी रमेश बिन्द के खिलाफ मंगलवार को धार्मिक भावना भड़काने और ब्राह्मण समाज के खिलाफ की गई आपत्तिजनक टिप्पणी पर ब्राह्मण युवजन सभा की तरफ से पुलिस में मामला दर्ज कराया गया।
अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने बताया कि भाजपा प्रत्याशी रमेश बिन्द का एक वीडियो वायरल हुआ। वीडियो में बिन्द समाज के एक सम्मलेन में रमेश को मंच से यह कहते हुए देखा गया कि मिर्ज़ापुर में उनके नाम से ब्राह्मण कांपते है। वीडियो में भाजपा प्रत्याशी रमेश यह भी कहते हुए दिखते हैं कि ब्राह्मण बन्दर है।
इस संबंध में वीडियो तब का बताया गया जब यह पर्चा दाखिल नही किया था, इसलिए निर्वाचन अधिकारी राजेंद्र प्रसाद ने कहा की यह आदर्श चुनाव आचार संहिता उलंघन में नहीं आता। रिटर्निंग आफिसर ने इसकी जांच पुलिस को सौंपी थी।
अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने बताया जांच में आवाज़ रमेश बिन्द की पाई गई है। इसी सिलसिले में ब्राह्मण युवजन सभा की तहरीर पर आज जिले के गोपीगंज थाना में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।