लाइव न्यूज़ :

बेगूसराय सीट से BJP प्रत्याशी गिरिराज सिंह के बयान पर गरमाई राजनीति, JDU ने की उम्मीदवारी रद्द करने की मांग

By एस पी सिन्हा | Updated: April 25, 2019 19:38 IST

जदयू नेता ने बेहद तल्ख अंदाज में कहा कि गिरिराज सिंह की पहचान ही अनाप-शनाप बयान देने वाली की हो गई है. न तो उनको और न ही उनके बयानों को अधिक तवज्जो देने की जरूरत है.

Open in App

बिहार के बेगूसराय लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार गिरिराज सिंह के समर्थन में शहर के द्वारा एक चुनावी सभा पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के सामने मंच से मुस्लिम समुदाय के लोगों को चेतावनी देते हुए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि अगर कब्र के लिए तीन हाथ जगह चाहिए तो इस देश में वंदेमातरम् गाना होगा और भारत माता की जय कहना होगा. 

गिरिराज सिंह के बयान पर बवाल बढ़ता जा रहा है. अब इसका असर एनडीए के भीतर भी दिख रहा है और इस मामले पर जदयू और भाजपा के बीच रार बढने के भी आसार नजर आ रहे हैं. जनसभा को संबोधित करते हुए गिरिराज सिंह ने कहा था कि राजद के उम्मीदवार दरभंगा में कहते हैं कि वंदे मातरम नहीं बोलूंगा. 

बेगूसराय में भी कुछ लोग आकर बडे़ भाई का कुर्ता और छोटे भाई का पैजामा पहनकर घुम-घुमकर विषवमन कर रहे हैं. लेकिन मैं उन्हें कहना चाहता हूं कि जो वंदे मातरम नहीं गा सकता, जो भारत की मातृभूमि को नमन नहीं कर सकता वो इस बात को याद रखें कि अरे गिरिराज के नाना-दादा सिमरिया घाट में गंगा नदी के किनारे मरे, उसी भूमि पर कोई कब्र नहीं बनाया, लेकिन तुम्हें तो तीन हाथ जगह चाहिए. 

तुम ऐसा नहीं कर पाओगे तो देश तुम्हें कभी माफ नहीं करेगा. वहीं, गिरिराज के बयान पर जदयू के प्रधान महासचिव केसी त्यागी ने तल्ख टिप्पणी करते हुए कहा कि ऐसे बयान देने वालों की उम्मीदवारी निरस्त कर दी जानी चाहिए, लेकिन चुनाव आयोग के दांत खाने के और हैं, दिखाने के कुछ और.

जदयू नेता ने बेहद तल्ख अंदाज में कहा कि गिरिराज सिंह की पहचान ही अनाप-शनाप बयान देने वाली की हो गई है. न तो उनको और न ही उनके बयानों को अधिक तवज्जो देने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग को जैसा काम करना चाहिए था वैसा काम नहीं कर रहा है. अगर चुनाव आयोग पहले ही नियम को तोड़ने वाले को कडी सजा के तौर पर उनकी उम्मीदवारी निरस्त कर देता तो आज ये नौबत ही नहीं आती.

वहीं, राजद नेता और पूर्व मंत्री विजय प्रकाश ने खूब खरी-खोटी सुनाते हुए कहा है कि आज भाजपा नेता सिर्फ विवादित बयान देते हैं, जिससे किसी का भला नहीं होने वाला है. भाजपा नेता जीएसटी, नोटबंदी पर बात नहीं करते हैं. ये बयान उनकी हताशा का प्रतीक है. 

जबकि गिरिराज सिंह के इस बयान के जरिए तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर निशाना साधा. अपने ट्वीट में तेजस्वी ने कहा, 'नीतीश कुमार की तथाकथित गांधीगिरी की ऐसी-तैसी करता विषराज सिंह. नीतीश कुमार इसका हाथ पकड़े झोली फैला वोट मांग रहे है. कहां गई नीतीश कुमार की अंतरात्मा. ख़बरदार चाचा, आगे से बापू गांधी का नाम लिया तो..शर्म तो नहीं आ रही होगी. 

दरअसल, गिरिराज सिंह राजद के दरभंगा से उम्मीदवार अब्दुल बारी सिद्दीकी के उस बयान का प्रतिकार कर रहे थे जिसमें उन्होंने वंदेमातरम् बोलने से मना करते हुए कहा था कि उन्हें ये इस्लाम धर्म मानने वालों के धार्मिक भावना के विरुद्ध है. 

टॅग्स :लोकसभा चुनावबेगूसरायभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)
Open in App

संबंधित खबरें

भारतकौन होगा बीजेपी का अगला अध्यक्ष? इन तीन दावेदारों पर सबकी नजर...

भारतLok Sabha polls: एनडीए को अगले आम चुनाव में 400 सीट?, केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा-विपक्ष की सीट कम होंगी, सामाजिक न्याय देने वाला बजट

भारतDelhi Polls: आज बीजेपी जारी करेगी संकल्प पत्र का पार्ट-3, केजरीवाल के 'फ्री स्कीम' की तरह किए वादे; पढ़ें पूरी लिस्ट

भारतDelhi Election 2025: प्रवेश वर्मा के खिलाफ AAP के आरोपों पर जांच के आदेश, दिल्ली पुलिस से EC लेगा रिपोर्ट

भारतNayab Singh Saini Oath Ceremony LIVE: नायब सिंह सैनी ने ली CM पद की शपथ, दूसरी बार बने हरियाणा के मुख्यमंत्री

भारत अधिक खबरें

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: आज भी मिलिंद कॉलेज में संरक्षित है आंबेडकर की विरासत, जानें

भारतडॉ. आंबेडकर की पुण्यतिथि आज, पीएम मोदी समेत नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

भारतIndiGo Crisis: लगातार फ्लाइट्स कैंसिल कर रहा इंडिगो, फिर कैसे बुक हो रहे टिकट, जानें

भारतIndigo Crisis: इंडिगो की उड़ानें रद्द होने के बीच रेलवे का बड़ा फैसला, यात्रियों के लिए 37 ट्रेनों में 116 कोच जोड़े गए

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास