लोकसभा चुनाव: बिहार में एनडीए को झटका, सीतामढ़ी से जेडीयू के उम्मीदवार ने लौटाया टिकट

By विनीत कुमार | Updated: April 3, 2019 12:36 IST2019-04-03T12:35:11+5:302019-04-03T12:36:20+5:30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक दिन पहले ही बिहार में जमुई और गया में अपनी रैली करते हुए एनडीए उम्मीदवारों के लिए वोट मांगे थे।

lok sabha election 2019 bihar sitamarhi jdu candidate varun kumar returns ticket | लोकसभा चुनाव: बिहार में एनडीए को झटका, सीतामढ़ी से जेडीयू के उम्मीदवार ने लौटाया टिकट

नीतीश कुमार (फाइल फोटो)

Highlightsसीतामढ़ी से जेडीयू के उम्मीदवार वरुण कुमार ने लौटाया टिकटसूत्रों के अनुसार स्थानीय नेताओं से वरुण कुमार को नहीं मिल रहा था सहयोग

लोकसभा चुनाव से पहले बिहार में एनडीए को बड़ा झटका लगा है। सूत्रों के अनुसार सीतामढ़ी से जेडीयू के उम्मीदवार डॉक्टर वरुण कुमार ने अपना टिकट लौटा दिया है। एनडीटीवी के अनुसार वरुण कुमार ने ऐसा फैसला इसलिए लिया क्योंकि उन्हें जेडीयू सहित बीजेपी के स्थानीय नेताओं का बहुत साथ नहीं मिल रहा था। इस बात से वरुण कुमार खुश नहीं थे। बिहार के सीतामढ़ी में 6 मई को वोटिंग होनी है।

बिहार में नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू, बीजेपी और राम विलास पासवान की एलजेपी एक साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है। इस गठबंधन के तहत बीजेपी और जेडीयू 17-17 सीटों पर चुनाव लड़ रही है जबकि एलजेपी को 6 सीट दिये गये हैं। वरुण कुमार को उम्मीदवारी दिये जाने के चर्चा के दौरान भी कुछ स्थानीय नेताओं ने उनका विरोध किया था। हालांकि, इसके बावजूद उन्हें टिकट दिया गया। 

सूत्रों के अनुसार वरुण के टिकट लौटाने के बाद पार्टी सीतामढ़ी से पूर्व मंत्री पिंटू सिंह को मैदान में उतार सकती है। सीतामढ़ी से महागठबंधन ने आरजेडी के अर्जुन राय को उतारा है। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक दिन पहले ही बिहार में जमुई और गया में अपनी रैली करते हुए एनडीए उम्मीदवारों के लिए वोट मांगे थे। बिहार में लोकसभा की 40 सीटें और यहां वोटिंग 7 चरणों में होना है। वोटों की गिनती 23 मई को होगी।  

Web Title: lok sabha election 2019 bihar sitamarhi jdu candidate varun kumar returns ticket