बिहार एनडीए में सीट बंटवारे के बाद BJP में उभरे असंतोष के स्वर, केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने खोला मोर्चा

By एस पी सिन्हा | Published: March 19, 2019 07:19 PM2019-03-19T19:19:18+5:302019-03-19T19:21:56+5:30

गिरिराज सिंह ने नाराजगी भरे लहजे में कहा कि मैं फिलहाल इस पर ज्यादा कुछ नहीं कह सकता, बिहार भाजपा अध्यक्ष ही इस पर जो भी कहना है कहेंगे क्योंकि उन्होंने मुझसे वादा किया था. वह ये मुझे पहले से कहते रहे हैं कि आप जहां से चाहें, वहां से चुनाव लड़ सकते हैं और मैंने ये कहा था कि अगर मैं चुनाव लड़ूंगा, तो मैं नवादा सीट से ही चुनाव लड़ूंगा. 

lok sabha chunav 2019 bihar nda seat sharing giriraj singh protest nawada lok sabha seat | बिहार एनडीए में सीट बंटवारे के बाद BJP में उभरे असंतोष के स्वर, केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने खोला मोर्चा

बिहार एनडीए में सीट बंटवारे के बाद BJP में उभरे असंतोष के स्वर, केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने खोला मोर्चा

बिहार एनडीए में सीट बंटवारे के बाद भाजपा में घमासान शुरू हो गया है और असंतोष के स्वर उभरने लगे हैं. केंद्रीय मंत्री और भाजपा के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह ने पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. गिरिराज सिंह ने कहा कि वह चुनाव लड़ेंगे तो सिर्फ नवादा लोकसभा क्षेत्र से ही लड़ेंगे. वह बिहार भाजपा के खिलाफ अपनी शिकायत लेकर दिल्ली दरबार पहुंच गए हैं.

गिरिराज सिंह ने नाराजगी भरे लहजे में कहा कि मैं फिलहाल इस पर ज्यादा कुछ नहीं कह सकता, बिहार भाजपा अध्यक्ष ही इस पर जो भी कहना है कहेंगे क्योंकि उन्होंने मुझसे वादा किया था. वह ये मुझे पहले से कहते रहे हैं कि आप जहां से चाहें, वहां से चुनाव लड़ सकते हैं और मैंने ये कहा था कि अगर मैं चुनाव लड़ूंगा, तो मैं नवादा सीट से ही चुनाव लड़ूंगा. 

वहीं, दूसरी तरफ उनकी ही पार्टी के विधान पार्षद रजनीश कुमार सिंह ने उन्हें नाटकबाज बताया है. बेगूसराय के विधान पार्षद रजनीश कुमार सिंह ने कहा कि नौटंकी करना बंद करें और बेगूसराय आकर चुनाव की तैयारी करें. रजनीश कुमार ने ट्वीट कर कहा है कि गिरिराज सिंह को अब अपनी माया समेटकर नाटक बंद कर देना चाहिए और बेगूसराय आकर लड़ने की तैयारी करनी चाहिए. 

दरअसल, जदयू और लोजपा के साथ सीटों की घोषणा के बाद से ही गिरिराज सिंह पार्टी से नाराज चल रहे हैं. वह पहले से ही कहते रहे हैं कि वह नवादा सीट से ही चुनाव लड़ेंगे. लेकिन बंटवारे के वक्त ये सीट लोजपा को दे दी गई. गिरिराज सिंह के इस बयान के बाद अब पार्टी आलाकमान के समक्ष नया संकट खड़ा हो गया कि वह अपने सहयोगी लोजपा को नवादा के बदले किसी और सीट के लिए मनाए या नाराज चल रहे गिरिराज सिंह को मनाए. 

वहीं, झंझारपुर सीट जदयू के खाते में जाने के बाद भाजपा सांसद वीरेन्द्र कुमार चौधरी प्रदेश जदयू अध्यक्ष बशिष्ठ नारायण सिंह से मिले. चर्चा के अनुसार खुद को झंझारपुर का उपयुक्त उम्मीदवार बताते हुए वीरेन्द्र चौधरी ने जदयू से टिकट देने की मांग की. हालांकि, प्रदेश जदयू अध्यक्ष ने कोई ठोस आश्वासन नहीं दिया और सबों को मिल-जुलकर एनडीए के लिए काम करने का आह्वान किया. 

यहां बता दें कि भाजपा, जदयू और लोजपा ने यह ऐलान किया था कि कौन सी पार्टी कहां से चुनाव लड़ेगी. पहले से तय भाजपा और जदयू को 17 और लोजपा को मिले 6 सीटों के तहत जगह के नाम की भी घोषणा की गई. इसमें सबसे अहम सीट नवादा और भागलपुर भागलपुर ने लोजपा और जदयू को दे दिया. इन सीटों पर पिछली बार भाजपा के दो बड़े नेता गिरिराज सिंह और शाहनवाज हुसैन ने चुनाव लड़ा था.

Web Title: lok sabha chunav 2019 bihar nda seat sharing giriraj singh protest nawada lok sabha seat