पीएम मोदी, शाह और 15 सीएम के साथ बीजेपी की बैठक, लोकसभा चुनाव को लेकर रूपरेखा पर मंथन

By पल्लवी कुमारी | Published: August 28, 2018 10:32 AM2018-08-28T10:32:41+5:302018-08-28T10:32:41+5:30

इस बैठक की अध्यक्षता पीएम नरेंद्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह करेंगे।

lok sabha 2019 election: bjp today held meeting, amit shah or pm modi meet bjp state cm | पीएम मोदी, शाह और 15 सीएम के साथ बीजेपी की बैठक, लोकसभा चुनाव को लेकर रूपरेखा पर मंथन

पीएम मोदी, शाह और 15 सीएम के साथ बीजेपी की बैठक, लोकसभा चुनाव को लेकर रूपरेखा पर मंथन

नई दिल्ली, 28 अगस्त: 2019 के लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी की मंगलवार को दिल्ली में बैठक है। आम चुनाव और साल के अंत तक मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी पूरी तरह से कमर कस चुकी है। दिल्ली की एक बड़ी और अहम बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी अमित शाह की अध्यक्षता में होने वाली है। इस बैठक में बीजेपी शासित राज्यों के सभी 15 सीएम मौजूद रहेंगे। पार्टी इस बैठक में आगामी चुनावों की तैयारियों पर विचार-विमर्श करेगी। 

ये बैठक दिल्ली के छह दीन दयाल मार्ग स्थित बीजेपी मुख्यालय में होगी। इस बैठक में देश के 15 बीजेपी शासित राज्यों के सीएम और डेप्युटी सीएम शिरकत करेंगे। इस बैठक की अध्यक्षता पीएम नरेंद्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह करेंगे। बैठक 10 बजे से शुरू हुई है। पीएम मोदी और अमित शाह मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियों के साथ 2019 के चुनाव की रणनीति पर चर्चा करेंगे। इसके साथ ही देश के अलग-अलग राज्यों में 2019 चुनाव प्रचार अभियान को लेकर भी रूपरेखा भी तैयार किया जाएगा।

बीजेपी से जुड़े सूत्रों ने कहा कि आने वाले समय में तीन राज्यों में होने वाले चुनाव और अगले लोकसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी के मुख्यमंत्रियों का यह सम्मेलन काफी अहम हो गया है। एक दिन की बैठक के दौरान चुनाव से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की संभावना है। 

बीजेपी के एक नेता के मुताबिक इस बैठक में सामान्य रणनीति के अलावा विभिन्न केंद्रीय योजनाओं के क्रियान्वयन पर भी ध्यान दिया जाएगा। पीएम मोदी के सत्ता में आने के बाद 2014 से मुख्यमंत्रियों की वार्षिक बैठक की यह परंपरा चल रही है। इस बैठक का उद्घाटन भाषण अमित शाग देंगे और पीएम मोदी  समापन सत्र को संबोधित करेंगे।

इस साल के आखिर में मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने हैं। ये तीनों राज्य बीजेपी शासित हैं। मुख्यमंत्रियों के सम्मेलन का मुख्य एजेंडा सुशासन और गरीब समर्थित नीतियों का संचालन है। साल 2014 में मोदी के सत्ता में आने के बाद नियमित तौर पर इस बैठक का आयोजन किया जा रहा है।

Web Title: lok sabha 2019 election: bjp today held meeting, amit shah or pm modi meet bjp state cm