MP Ki Taja khabar: शिवपुरी जिले में टिड्डियों के झुंड ने फसल को किया बर्बाद, किसानों ने कहा- एहतियाती तौर पर बजा रहे ड्रम व थाली 

By अनुराग आनंद | Published: May 30, 2020 03:51 PM2020-05-30T15:51:17+5:302020-05-30T15:51:17+5:30

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बृहस्पतिवार को एक उच्च-स्तरीय बैठक में टिड्डी नियंत्रण अभियानों की समीक्षा की है।

Locust swarm ruined crop in Shivpuri district, farmers said - playing drums and thali as a precautionary measure | MP Ki Taja khabar: शिवपुरी जिले में टिड्डियों के झुंड ने फसल को किया बर्बाद, किसानों ने कहा- एहतियाती तौर पर बजा रहे ड्रम व थाली 

सांकेतिक तस्वीर

Highlightsकृषि मंत्री ने कहा है कि अभियान के लिए एक पखवाड़े के भीतर ब्रिटेन से 15 स्प्रेयर आ जाएंगे।मंत्रालय की एक विज्ञप्ति के अनुसार ऊंचे पेड़ों और दुर्गम स्थानों पर कीटनाशकों के छिड़काव के लिए ड्रोन की तैनाती की जाएगी।

भोपाल: मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में टिड्डियों के झुंड ने फसल को बर्बाद करना शुरू कर दिया है। टिड्डियों से परेशान किसानों का कहना है कि टिड्डियों ने हमारी फसल को नष्ट कर दिया।

शेष फसल को बचाने के लिए हमने एहतियाती उपाय किए हैं जैसे कि कीटनाशकों का छिड़काव, ड्रम और बर्तनों की मदद से ध्वनि उत्पन्न करना। इसके साथ ही किसान ने कहा कि हालांकि, अब क्षेत्र से झुंड गुजर चुका है।

बता दें कि केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बृहस्पतिवार को एक उच्च-स्तरीय बैठक में टिड्डी नियंत्रण अभियानों की समीक्षा की और कहा कि इस अभियान के लिए एक पखवाड़े के भीतर ब्रिटेन से 15 स्प्रेयर आ जाएंगे, इसके बाद 45 और स्प्रेयर खरीदे जाएंगे।

मंत्रालय की एक विज्ञप्ति के अनुसार ऊंचे पेड़ों और दुर्गम स्थानों पर कीटनाशकों के छिड़काव के लिए ड्रोन की तैनाती की जाएगी, हेलिकॉप्टरों से हवाई छिड़काव किया जाएगा।

विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘‘कुछ राज्यों में सक्रिय टिड्डी दलों पर नियंत्रण के लिए कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा की जा रही कार्रवाई की आज विभागीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने पुनः समीक्षा की।’’ तोमर ने कहा कि सरकार इस समस्या को पूरी गंभीरता से ले रही है। उन्होंने कहा कि राज्यों के साथ मिलकर सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। राज्यों को परामर्श जारी किया जा चुका है।’’

मंत्री ने बताया, ‘‘ब्रिटेन से अतिरिक्त स्प्रेयर 15 दिनों में आने शुरू हो जाएंगे। इनका ऑर्डर पहले ही दिया जा चुका है। 45 और स्प्रेयर भी अगले एक-डेढ़ महीने में खरीद लिए जाएंगे। ऊंचे पेड़ों तथा दुर्गम क्षेत्रों में प्रभावी नियंत्रण हेतु कीटनाशकों के छिड़काव के लिए ड्रोन का उपयोग किया जाएगा, वहीं छिड़काव के लिए हेलिकॉप्टरों की सेवाएं लेने की भी तैयारी है।’’

मंत्रालय ने कहा है कि क्षेत्रवार 11 नियंत्रण कक्ष स्थापित कर विशेष दलों की तैनाती करते हुए उनके साथ अतिरिक्त कर्मचारी भी लगाए गए हैं। सभी स्थानों पर किसानों की मदद से नियंत्रण दल तत्परता से कार्रवाई में जुटे हुए हैं।

विज्ञप्ति के अनुसार अब तक मध्य प्रदेश के मंदसौर, नीमच, उज्जैन, रतलाम, देवास, आगर मालवा, छतरपुर, सतना व ग्वालियर, राजस्थान के जैसलमेर, श्रीगंगानगर, जोधपुर, बाड़मेर, नागौर, अजमेर, पाली, बीकानेर, भीलवाड़ा, सिरोही, जालोर, उदयपुर, प्रतापगढ़, चित्तौडगढ़, दौसा, चुरू, सीकर, झालावाड़, जयपुर, करौली एवं हनुमानगढ़, गुजरात के बनासकांठा और कच्छ, उत्तर प्रदेश में झांसी और पंजाब के फाजिल्का जिले में 334 स्थानों पर 50,468 हेक्टेयर क्षेत्र में हॉपर और गुलाबी झुंडों को नियंत्रित किया गया है। वर्तमान में राजस्थान के दौसा, श्रीगंगानगर, जोधपुर, बीकानेर, मध्य प्रदेश के मुरैना और उत्तर प्रदेश के झांसी में अपरिपक्व गुलाबी टिड्डियों के झुंड सक्रिय हैं।

Web Title: Locust swarm ruined crop in Shivpuri district, farmers said - playing drums and thali as a precautionary measure

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे