रॉबर्ट वाड्रा गरीबों की मदद के लिए कर रहे हैं ये काम, कहा- प्रवासी मजदूरों का वीडियो देखा तो मुझसे बरदाश्त नहीं हुआ

By सुमित राय | Updated: May 18, 2020 16:01 IST2020-05-18T15:58:02+5:302020-05-18T16:01:51+5:30

रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि जब मैंने इन प्रवासी मजदूरों की वीडियो देखीं तो मुझसे बरदाश्त नहीं हुआ और मेरी पूरी कोशिश है कि इन्हें हर संभव सहायता पहुंचाई जाए।

lockdown was announced in such a hurry, says Robert Vadra | रॉबर्ट वाड्रा गरीबों की मदद के लिए कर रहे हैं ये काम, कहा- प्रवासी मजदूरों का वीडियो देखा तो मुझसे बरदाश्त नहीं हुआ

रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि प्रवासी मजदूरों को खाना बंटवा रहा हूं। (फोटो सोर्स- एएनआई)

Highlightsरॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि लॉकडाउन की घोषणा इतनी जल्दबाजी में की गई।उन्होंने कहा कि अब मैं अपने युवा साथियों की मदद से इन प्रवासी मजदूरों को खाना बंटवा रहा हूं।

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि जब मैंने प्रवासी मजदूरों की वीडियो देखीं तो मुझसे बरदाश्त नहीं हुआ। इसके बाद मैंने इन्हें मास्क, सेनिटाइजर, फेस मास्क उपलब्ध करवाया।

रॉबर्ट वाड्रा ने कहा, "लॉकडाउन की घोषणा इतनी जल्दबाजी में की गई कि जो लोग दिहाड़ी करते हैं और दूसरों के घरों में रहते हैं उनको इतना समय नहीं मिला कि वो अपने गांव चले जाएं। जहां उन्हें रहने के लिए किराया न देना पड़े।हर रोज ये न देखना पड़े की खाना कहां से मिले और वो अपनी खेती बाड़ी ही कर लें।"

उन्होंने आगे कहा, "दिल्ली, जब मैंने इन प्रवासी मजदूरों का वीडियो देखा तो मुझसे बरदाश्त नहीं हुआ। मैंने इन्हें मास्क, सेनिटाइजर, फेस मास्क उपलब्ध करवाया। मेरी पूरी कोशिश है कि इन्हें हर संभव सहायता पहुंचाई जाए। अब मैं अपने युवा साथियों की मदद से इन प्रवासी मजदूरों को खाना बंटवा रहा हूं।"

दिल्ली में 10 हजार से ज्यादा लोग हो चुके हैं कोरोना से संक्रमित

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकडों के अनुसार दिल्ली में अब तक 10054 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं और 160 लोगों की मौत हो चुकी है। दिल्ली में अब तक 4485 लोग इस महामारी से ठीक भी हुए हैं।

देशभर में कोरोना की चपेट में आ चुके हैं 96 हजार से ज्यादा लोग

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देशभर में कोरोना वायरस की चपेट में अब तक 96169 आ चुके हैं, जिसमें से 3029 लोगों की मौत हो चुकी है और 36823 लोग ठीक भी हो चुके हैं। एक व्यक्ति देश से बाहर चला गया है और अभी देशभर में 56316 कोरोना के एक्टिव केस मौजूद हैं।

Web Title: lockdown was announced in such a hurry, says Robert Vadra

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे