Lockdown: सोशल मीडिया मंच ‘WAO’ ने अपने मंच पर भड़ास निकालने वाले उपभोक्ताओं को कैशबैक देने की घोषणा की

By भाषा | Updated: April 24, 2020 20:25 IST2020-04-24T20:25:07+5:302020-04-24T20:25:07+5:30

वावो कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसने ‘वेंट एंड अर्न’ फीचर की शुरूआत की है।

Lockdown: social media platform 'WAO' announces cashback to raging consumers on its platform | Lockdown: सोशल मीडिया मंच ‘WAO’ ने अपने मंच पर भड़ास निकालने वाले उपभोक्ताओं को कैशबैक देने की घोषणा की

लॉकडाउन का सांकेतिक दृश्य

Highlightsकंपनी ने कहा कि इस पहल से उपयोक्ताओं को उनकी मानसिक स्थिति ठीक रखने में मदद मिलेगी।कंपनी ने कहा कि मंच लोगों की निजता का पूरा ख्याल रखेगा।

नयी दिल्ली: सोशल मीडिया मंच ‘वेंट ऑल आउट’ (वाओ) ने अपने मंच पर भड़ास निकालने वाले उपभोक्ताओं को कैशबैक देने की घोषणा की है। कोरोना वायरस संकट के मद्देनजर देशव्यापी लॉकडाउन (बंद) के चलते लोग घरों में रहने को मजबूर हैं और तनाव से गुजर रहे हैं। कंपनी ने उनकी मदद के लिए अपने मंच पर नया फीचर शुरू किया है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसने ‘वेंट एंड अर्न’ फीचर की शुरूआत की है। कंपनी के 12,000 से अधिक पंजीकृत उपयोक्ता हैं। कंपनी ने कहा, ‘‘ सभी जानते हैं एक महीने से भी अधिक समय से लोगों के घरों में बंद होने के चलते वह अवसाद और भड़ास महसूस कर रहे हैं। वाओ ने इस परिस्थिति को लोगों के लिए एक अवसर के तौर पर बदला है।

उपयोक्ता मंच पर अपनी भड़ास निकाल सकते हैं और बदले में उन्हें कैशबैक भी मिलेगा।’’ कंपनी ने कहा कि इससे उपयोक्ताओं को उनकी मानसिक स्थिति ठीक रखने में मदद मिलेगी। उन्हें अपनी सारी भड़ास निकालने के लिए मंच उपलब्ध होगा।

यह उन्हें नकारात्मक भावना दूर रखने और आगे के लिए प्रेरित रखने में मदद करेगा। कंपनी ने कहा कि मंच उनकी निजता का पूरा ख्याल रखेगा। साथ ही उन्हें लोगों द्वारा गलत समझे जाने का भय नहीं रहेगा। मंच लोगों को उनकी पहचान गुप्त रखने की भी सुविधा देता है। कंपनी के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुनील मित्तल ने कहा कि पिछले एक महीने में मंच पर गतिविधियों में 20 से 23 प्रतिशत की बढ़त देखी गयी है।

कंपनी न्यूनतम 100 शब्दों में भड़ास निकालने और 50 शब्दों के कमेंट पर 12 रुपये तक का कैशबैक देगी। हालांकि भड़ास लिखते समय उपयोक्ता को ध्यान रखना होगा कि वह गाली-गलौज से भरी, राष्ट्र-विरोधी या चोरी की सामग्री ना हो।

Web Title: Lockdown: social media platform 'WAO' announces cashback to raging consumers on its platform

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे