Lockdown: रायपुर में 22 जुलाई से सात दिनों का लॉकडाउन

By भाषा | Updated: July 20, 2020 01:45 IST2020-07-20T01:45:06+5:302020-07-20T01:45:06+5:30

छत्तीसगढ़ में अब तक कोविड-19 के 5,407 मामले सामने आए हैं।

Lockdown: Seven days lockdown in Raipur from July 22 | Lockdown: रायपुर में 22 जुलाई से सात दिनों का लॉकडाउन

सांकेतिक तस्वीर (File Photo)

Highlightsछत्तीसगढ़ में रविवार रात तक बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 159 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 5407 पहुंच गया है।छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग की ओर से रविवार शाम जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक राज्य में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 1608 है।

रायपुर:  छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर रायपुर तथा बिरगांव में 22 जुलाई से सात दिनों का लॉकडाउन लागू किया जाएगा। जिलाधिकारी एस. भारती दसान ने एक आदेश में कहा कि रायपुर नगर निगम तथा रायपुर जिले में बिरगांव नगर निगम के तहत आने वाले पूरे इलाके को निषिद्ध क्षेत्र घोषित किया गया है।

क्षेत्र में 22 जुलाई से 28 जुलाई तक कई गतिविधियों पर पाबंदी होगी। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक कोविड-19 के 5,407 मामले सामने आए हैं। अकेले 1,172 मामले रायपुर में हैं तथा इनमें से 950 मामले बीते एक महीने के दौरान सामने आए हैं।  

बता दें कि छत्तीसगढ़ में रविवार रात तक बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 159 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 5407 पहुंच गया है।छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग की ओर से रविवार शाम जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक राज्य में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 1608 है। अच्छी बात यह है कि राज्य में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना से किसी की मौत नहीं हुई और 117 मरीज संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से डिस्चार्ज किए गए।

देश में कोरोना संक्रमण के मामले में तेजी से वृद्धि हो रही है। देश में संक्रमितों की संख्या अब दस लाख के पार पहुंच गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में रविवार देर रात तक 10  लाख 77 हजार 618 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं।

 इनमें से 26,816 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 6 लाख 77 हजार 422 लोग ठीक भी हुए हैं। रविवार तक पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 38 हजार 902 नए मामले सामने आए और 543 मौतें हुईं।

Web Title: Lockdown: Seven days lockdown in Raipur from July 22

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे