लॉकडाउन: कोटा से छात्रों को लाने के लिए पप्पू यादव ने बिहार से भिजवाईं 30 बसें

By निखिल वर्मा | Updated: April 30, 2020 13:56 IST2020-04-30T13:56:16+5:302020-04-30T13:56:16+5:30

कोरोना वायरस लॉकडाउन की वजह से बिहार के हजारों बच्चे और लाखों मजदूर विभिन्न राज्यों में फंसे हुए हैं. केंद्र सरकार के आदेश के बाद उन्हें लाने की तैयारियां शुरू हो गई हैं.

Lockdown: Pappu Yadav sent 30 buses from Bihar to bring students from Kota | लॉकडाउन: कोटा से छात्रों को लाने के लिए पप्पू यादव ने बिहार से भिजवाईं 30 बसें

लोकमत फाइल फोटो

Highlights बिहार के कुल 38 जिलों में से 29 जिलों में कोविड-19 के मामले सामने आए हैं । बिहार में अब तक 21,180 नमूनों की जांच की जा चुकी है और 65 मरीज स्वस्थ हो गए हैं। बिहार में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 37 नये मामले सामने आने के बाद प्रदेश में संक्रमण के मामले बढ़कर 403 हो गये

जन अधिकारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सांसद पप्पू यादव ने राजस्थान के कोटा में फंसे छात्रों को वापस लाने की अपने स्तर से पहल की है। मधेपुरा के पूर्व सांसद पप्पू यादव ने जानकारी दी है कि वह छात्रों को वापस लाने के लिए कोटा में 30 बसें भेजवा रहे हैं। उन्होंने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से अपील की है कि वह बसों को सेनेटाइज करवा कर छात्रों की सुरक्षित यात्रा का इंतजाम सुनिश्चित कराएं।

कोटा में फंसे छात्रों को वापस लाने में टालमटोल करने पर नीतीश सरकार की काफी आलोचना हुई है। यह मामला पटना हाईकोर्ट तक भी पहुंचा। पटना हाईकोर्ट ने दो दिन पहले को बिहार सरकार को निर्देश दिया कि यदि राजस्थान के कोटा में फंसे छात्रों में से कोई भी राज्य सरकार से किसी भी तरह की मदद चाहे तो सरकार को उनका ध्यान रखना चाहिए।

केंद्र सरकार कोरोना लॉकडाउन के दौरान देश भर में फंसे लाखों लोगों को राहत देने जा रही है। गृह मंत्रालय के ताजा आदेश के बाद अब अन्य राज्य में फंसे मजदूर, विद्यार्थी, तीर्थयात्री और पर्यटक जल्द ही अपने घर तक पहुंच सकेंगे। गृह मंत्रालय ने राज्यों को फंसे लोगों को लाने और ले जाने की व्यवस्था के लिए सीमित पाबंदियों के साथ गाइडलाइंस जारी किया है।

केंद्र सरकार के आदेश के मुताबिक, लोगों की आवाजाही के लिए बसों का उपयोग किया जा सकेगा। बसों को सैनिटाइज करने के बाद उसमें सोशल डिस्टेंसिंग के नियम के मुताबिक ही लोगों को बिठाया जाएगा। कोई भी राज्य इन बसों को अपनी सीमा में प्रवेश करने से नहीं रोकेगा और उन्हें गुजरने की अनुमति देगा। घर पर पहुंचने के बाद लोगों की लोकल हेल्थ आथॉरिटीज की ओर से जांच की जाएगी। 

Web Title: Lockdown: Pappu Yadav sent 30 buses from Bihar to bring students from Kota

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे