लॉकडाउन: कोटा में फंसे करीब 2000 छात्रों को लाने के लिए 100 बसें भेजेगी महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार, सभी होंगे क्वारंटाइन

By भाषा | Updated: April 28, 2020 11:13 IST2020-04-28T11:13:19+5:302020-04-28T11:13:19+5:30

महाराष्ट्र सरकार ने कोटा गए छात्रों को वापस लाने का फैसला किया है। इसके लिए धुले जिले से करीब 100 बसें कोटा भेजी जाएंगी। छात्रों को पहले मध्य प्रदेश की सीमा से सटे महाराष्ट्र के धुले जिले में लाया जाएगा और फिर राज्य परिवहन की बसों द्वारा उन्हें उनके मूल स्थानों पर भेजा जाएगा।

Lockdown: Maharashtra government will send 100 buses to bring students from kota | लॉकडाउन: कोटा में फंसे करीब 2000 छात्रों को लाने के लिए 100 बसें भेजेगी महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार, सभी होंगे क्वारंटाइन

उद्धव ठाकरे सरकार कोटा से 100 बसों के जरिए छात्रों को लाएगी वापस। (फाइल फोटो)

Highlightsमहाराष्ट्र सरकार ने लॉकडाउन की वजह से राजस्थान के कोटा में फंसे लगभग 2,000 छात्रों को वापस लाएगी।बसों को अगले दो दिनों में कोटा भेजा जाएगा।

मुंबई: महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री अनिल परब ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार ने लॉकडाउन की वजह से राजस्थान के कोटा में फंसे लगभग 2,000 छात्रों को वापस लाने के लिए वहां 100 बसों को भेजने का फैसला किया है। परब ने सोमवार देर रात कहा कि महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (एमएसआरटीसी) की बसों को अगले दो दिनों में कोटा भेजा जाएगा। विभिन्न प्रतियोगी प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी के लिए महाराष्ट्र के छात्र कोटा में रह कर पढ़ाई कर रहे हैं।

परब ने कहा, ‘‘महाराष्ट्र सरकार ने कोटा गए छात्रों को वापस लाने का फैसला किया है। हम इसके लिए धुले जिले से करीब 100 बसें कोटा भेजेंगे।’’ मंत्री ने कहा कि छात्रों को पहले मध्य प्रदेश की सीमा से सटे महाराष्ट्र के धुले जिले में लाया जाएगा और फिर राज्य परिवहन की बसों द्वारा उन्हें उनके मूल स्थानों पर भेजा जाएगा।

एमएसआरटीसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि इस प्रक्रिया के लिए राजस्थान और मध्य प्रदेश की सरकारों के साथ आधिकारिक बातचीत पहले ही हो चुकी है, क्योंकि बसें इन दोनों राज्यों से होकर गुजरेंगी।

महाराष्ट्र आपदा प्रबंधन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि वापसी पर, छात्रों और उनके माता-पिता को चिकित्सा जांच से गुजरना होगा, फिर उन्हें 14 दिन के पृथक-वास में भेजा जाएगा। महाराष्ट्र सरकार ने इस संकेत के बाद छात्रों को वापस लाने का फैसला किया कि कुछ प्रमुख शहरों में लॉकडाउन बढ़ाया जा सकता है जहां कोरोना वायरस महामारी की स्थिति अभी नियंत्रित नहीं हो पायी है।

Web Title: Lockdown: Maharashtra government will send 100 buses to bring students from kota

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे