Lockdown in UP: यूपी में आज रात 10 बजे से सोमवार सुबह तक लॉकडाउन, जानें किन सेवाओं की होगी छूट और कहां रहेगी पाबंदी

By अनुराग आनंद | Published: July 10, 2020 08:31 PM2020-07-10T20:31:09+5:302020-07-10T20:35:00+5:30

यूपी में लॉकडाउन के दौरान ग्रामीण इलाकों के औद्योगिक कारखाने भी खुले रहेंगे, लेकिन शहरी इलाकों में जरूरी उद्योगों को छोड़कर सभी बंद रहेंगे।

Lockdown in UP from 10 am to Monday morning, know which services will be exempt and where will be banned | Lockdown in UP: यूपी में आज रात 10 बजे से सोमवार सुबह तक लॉकडाउन, जानें किन सेवाओं की होगी छूट और कहां रहेगी पाबंदी

लॉकडाउन के सांकेतिक तस्वीर (फाइल फोटो)

Highlightsउत्तर प्रदेश में 10 जुलाई से 13 जुलाई तक कुछ नए प्रतिबंध लगाए गए हैं।यूपी में इस दौरान सभी ऑफिस, दुकान, बाजार, मंडी बंद रखने का आदेश दिया गया है।यूपी में सार्वजनिक जगहों पर मास्क पहनना अनिवार्य है​​​​, अन्यथा 500 रुपये जुर्माना के तौर पर भरना होगा।

लखनऊ: कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार ने आज (शुक्रवार) रात 10 बजे से सोमवार (13 जुलाई) सुबह तक लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है। इस दौरान सरकार ने कुछ नए प्रतिबंध लगाए गए हैं। 10 जुलाई रात 10 बजे से 13 जुलाई सुबह 5 बजे तक प्रतिबंध लागू किया गया। यूपी में इस दौरान सभी ऑफिस, दुकान, बाजार, मंडी बंद रखने का आदेश दिया गया है।

हालांकि, इस दौरान रेलवे और फ्लाईट का संचालन जारी रहेगा। इस दौरान पूरे यूपी में सफाई एवं स्वच्छता अभियान भी चलाया जाएगा।

इसके अलावा ग्रामीण इलाकों के औद्योगिक कारखाने भी खुले रहेंगे, लेकिन शहरी इलाकों में जरूरी उद्योगों को छोड़कर सभी बंद रहेंगे। इन प्रतिबंधों को कड़ाई से लागू कराया जाएगा।

बता दें कि उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 31 हजार पार कर चुका है और राज्य में अब तक 889 लोगों की जान जा चुकी है। राज्य में फिलहाल 11,024 ज्यादा एक्टिव मामले हैं वहीं, 20 हजार से ज्यादा लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई।

नोएडा, गाजियाबाद की जेलों में तीन कैदी कोरोना से संक्रमित

उधर, गौतम बुद्ध नगर और गाजियाबाद की जेलों में तीन कैदी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं और उनका इलाज चल रहा है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि तीन कैदियों में से दो गाजियाबाद की डासना जेल के हैं। एक कैदी गौतम बुद्ध नगर के लुक्सर जेल का है।

डासना और लुक्सर दोनों जेलों के अधीक्षक विपिन मिश्रा ने कहा, "बुधवार को हमें गौतमबुद्ध नगर के 148 कैदियों की कोविड-19 जांच रिपोर्ट मिली और वे सभी नकारात्मक थे। गाजियाबाद से 76 नमूने लिए गए थे और उनमें से एक में संक्रमण की पुष्टि हुयी।’’

उन्होंने कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में आस-पास के जिलों की जेलों से कोरोना वायरस के दो और उदाहरण सामने आए थे लेकिन वे अब ठीक हो गए हैं और जेलों में लौट आए हैं। मिश्रा ने कहा कि नियमित रूप से स्क्रीनिंग की रही है और खांसी या बुखार जैसे लक्षणों वाले किसी भी कैदी को अलग रखा जाता है। 

Web Title: Lockdown in UP from 10 am to Monday morning, know which services will be exempt and where will be banned

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे