लॉकडाउन: तमिलनाडु के सेलम जिले में अम्मा कैंटीन में मुफ्त मिलेगा भोजन

By भाषा | Published: April 19, 2020 09:11 PM2020-04-19T21:11:36+5:302020-04-19T21:11:36+5:30

अम्मा कैंटीन योजना की शुरुआत जयललिता ने की थी । पलानीस्वामी ने कहा कि इसके अलावा सेलम जिले में काम कर रहे ढाई हजार सफाई कर्मियों में से प्रत्येक को तीन मई तक दस किलोग्राम चावल और मास्क प्रदान किया जाएगा।

Lockdown: Free food at Amma canteen in Salem district of Tamil Nadu | लॉकडाउन: तमिलनाडु के सेलम जिले में अम्मा कैंटीन में मुफ्त मिलेगा भोजन

लॉकडाउन: तमिलनाडु के सेलम जिले में अम्मा कैंटीन में मुफ्त मिलेगा भोजन

Highlightsतमिलनाडु के मुख्यमंत्री पलानीस्वामी ने रविवार को कहा कि यह निर्णय उन लोगों के लिए वरदान साबित होगा, जिनकी आजीविका लॉकडाउन के कारण छिन गई है। वर्तमान में कोरोना वायरस फैलने के कारण उपजी स्थिति में उनकी कमाई के साधन बंद हो गए हैं।

चेन्नई: तमिलनाडु के सेलम जिले में अम्मा कैंटीन में मजदूरों और गरीबों को सोमवार से मुफ्त में भोजन उपलब्ध कराया जाएगा और इसका खर्च सत्ताधारी दल अन्नाद्रमुक की स्थानीय इकाई वहन करेगी। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लागू लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंदों की सहायता के लिए यह कदम उठाया गया है। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री पलानीस्वामी ने रविवार को कहा कि यह निर्णय उन लोगों के लिए वरदान साबित होगा, जिनकी आजीविका लॉकडाउन के कारण छिन गई है।

पार्टी की ओर से जारी एक वक्तव्य में उन्होंने कहा, “कैंटीन का उपयोग करने वालों में सबसे ज्यादा दिहाड़ी मजदूर और गरीब लोग हैं। वर्तमान में कोरोना वायरस फैलने के कारण उपजी स्थिति में उनकी कमाई के साधन बंद हो गए हैं।” उन्होंने कहा कि जिले में पार्टी की शहरी और ग्रामीण इकाइयां सुबह और दोपहर को दिए जाने वाले भोजन का पूरा खर्च वहन करेंगी।

अम्मा कैंटीन योजना की शुरुआत जयललिता ने की थी । पलानीस्वामी ने कहा कि इसके अलावा सेलम जिले में काम कर रहे ढाई हजार सफाई कर्मियों में से प्रत्येक को तीन मई तक दस किलोग्राम चावल और मास्क प्रदान किया जाएगा।

Web Title: Lockdown: Free food at Amma canteen in Salem district of Tamil Nadu

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे